img-fluid

गर्दन का जिद्दी मैल नहीं छोड़ रहा पीछा तो आजमाए ये आसान उपाय, मिलेगा छुटकारा

August 24, 2025

नई दिल्‍ली। हर लड़की की यह ख्वाहिश होती है कि वह सबसे खूबसूरत (Beautiful) दिखे और इसके लिए लड़कियां काफी मेहनत भी करती हैं. स्किन केयर का हर लड़की पूरा ध्‍यान रखती है हालांकि हमारे शरीर के कई हिस्से ऐसे होते हैं जिनपर हमारा ध्यान नहीं जाता. गर्दन (Neck) भी उन्हीं में से एक है.

गर्दन में कालापन (dark neck) कई बार आपके चेहरे की सुंदरता को खराब कर देता है. कई बार ऐसा सिर्फ इसलिए होता है क्योंकि आप चेहरे पर ध्यान देती हैं और गले को भूल जाती हैं. अगर आपके साथ भी यह समस्या है तो आइए जानते हैं गर्दन पर जमी मैल को हटाने के उपाय.

गर्दन की मैल से ऐसे पाएं छुटकारा
1. नींबू और शहद (lemon and honey)
एक प्याली में एक चम्मच नींबू के रस (lemon juice) और इतनी मात्रा में शहद (honey) को मिक्स करें और पेस्ट तैयार कर लें. अब इस पेस को गर्दन पर जमी मैल पर रगड़ें. इस उपाय के जरिए गर्दन की मैल से छुटकारा मिल जाएगा और स्किन पर भी किसी तरह का नुकसान नहीं होगा.

2. दूध, हल्दी और बेसन
इस खास पेस्ट को तैयार करने के लिए एक-एक चम्मच दूध और बेसन (milk and besan) लें और उसमें चुटकी भर हल्दी मिक्स कर लें. इस पेस को गर्दन के एफेक्टेड एरिया में लगाएं और सूखने का इंतजार करें. अब गर्दन को रगड़ते हुए साफ पानी से धो लें. कुध दिनों तक ऐसा करने पर मनचाहा रिजल्ट मिलने लगेगा.


3. नींबू और बेसन
एक कटोरी एक एक चम्मच नींबू का रस और बेसन को मिक्स करते हुए पेस्ट तैयार कर लें. अब इस पेस्ट को गर्दन के मैल पर लगाएं और कुछ देर के लिए सूखने का इंतजार करें. इसके बाद गर्दन को रगड़कर पानी से साफ कर लें.

4. दही और कच्चा पपीता
सबसे पहले कच्चे पपीते (raw papaya) को अच्छी तरह पीस लें, इसके बाद इसमें दही और गुलाब जल (Rose Water) को मिक्स करते हुए पेस्ट बना लें. इसके बाद पेस्ट को प्रभावित एरिया में मलें और सूखने के लिए छोड़ दें, फिर इसे धो लें. गर्दन की मैल छूटने लगेगी.

(नोट: उपरोक्‍त दी गई जानकारी और घरेलू नुस्‍खें सिर्फ सामान्य सूचना पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. हम इसकी पुष्टि नहीं करते है.)

Share:

  • पीरियड्स में नहीं करने चाहिए ये काम, नहीं तो और बढ़ जाएगा दर्द

    Sun Aug 24 , 2025
    नई दिल्‍ली। पीरियड्स (Periods ) के दौरान हर लड़की को हाइजीन (Hygiene) पर ध्यान देना चाहिए.ऐसा इसलिए क्योंकि इस समय आपको अपने पूरे शरीर को स्वस्थ रखना चाहिए. नहीं तो आपको कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं. ऐसे में हम यहां आपको बताएंगे कि पीरियड्स के दौरान आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved