img-fluid

शहर के दो पशु चिकित्सालयों में दिनभर वैक्सीनेशन कैंप

April 29, 2023

  • आज विश्व पशु चिकित्सा दिवसरैबीज के साथ अन्य बिमारियों से संबंधित टीके भी लगा रहे

इंदौर (Indore)। आज विश्व पशु चिकित्सा दिवस (world veterinary day) के मौके पर शहर के दो शासकीय पशु चिकित्सालयों (Government Veterinary Hospitals) में मुफ्त वैक्सीनेशन कैंप आयोजित किए जा रहे है, जिसमें दिनभर रैबीज के साथ ही अन्य बीमारियों के टीके मुफ्त लगाए जाएंगे। इसके साथ ही दोनों चिकित्सालयों में विशेषज्ञों की मौजूदगी भी होगी।

सुबह 9 बजे से ये कैंप शासकीय पशु चिकित्सालय जीपीओ और शासकीय पशु चिकित्सालय स्नेहलतागंज में चल रहे है। दोनों ही चिकित्सालयों में जिले के विभिन्न चिकित्सालयों में पदस्थ विशेषज्ञ भी पहुंचे हैं, जो शाम चार बजे तक यहां मौजूद रहकर पशु पालकों को मार्गदर्शन देने के साथ ही पालतुओं की देखरेख संबंधी सलाह भी दे रहे हैं। पशु चिकित्सा विभाग के उपसंचालक डॉ अशोक बरेठिया ने बताया कि शाम चार बजे तक दोनों चिकित्सालयों में 200 से ज्यादा टीके लगने की संभावना है। विशेष मौकों के अलावा विभाग समय-समय इस तरह के कैंप आयोजित करता है, जिसमें टीकाकरण के साथ ही विशेषज्ञों से पशु पालकों को उनके पालतुओं की देखभाल संबंधी सलाह दी जाती है।


इसलिए मनाया जाता विश्व पशु चिकित्सा दिवस
हर साल विश्व पशु चिकित्सा दिवस अप्रैल के आखिरी शनिवार को मनाया जाता है। उद्देश्य पशु स्वास्थ्य देखभाल और पशु क्रूरता को रोकने के लिए कदम उठाने के बारे में जागरूकता फैलाना है। विश्व पशु चिकित्सा दिवस का इतिहास 1863 से शुरू होता है। उसके बाद 1959 में मैड्रिड में आयोजित कांग्रेस सत्र में विश्व पशु चिकित्सा संघ की स्थापना की गई। 1997 में एक नया संविधान बना और संगठन की संरचना को भी पूरी तरह से बदल दिया गया। आज विश्व पशु चिकित्सा संघ में 70 से अधिक देशों के सदस्य शामिल हैं, जो एक निश्चित सदस्यता शुल्क का भुगतान करते है। इसी संघ ने 2001 में अप्रैल के अंतिम शनिवार को विश्व पशु चिकित्सा दिवस मनाने का निर्णय लिया।

Share:

  • इस बार वार्ड से लेकर जेल तक सुनाई जाएगी मन की बात, दृष्टिहीनों के लिए भी व्यवस्था

    Sat Apr 29 , 2023
    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात के सौवें एपिसोड को लेकर 2417 बूथों पर तैयारी इंदौर (Indore)। हर महीने के अंतिम रविवार को होने वाली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की बात का यह सौंवा एपिसोड है और इसको हर व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए इस बार बड़े स्तर पर तैयारियां की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved