इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इस बार वार्ड से लेकर जेल तक सुनाई जाएगी मन की बात, दृष्टिहीनों के लिए भी व्यवस्था

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात के सौवें एपिसोड को लेकर 2417 बूथों पर तैयारी

इंदौर (Indore)। हर महीने के अंतिम रविवार को होने वाली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की बात का यह सौंवा एपिसोड है और इसको हर व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए इस बार बड़े स्तर पर तैयारियां की गई हंै। इस बार मन की बात वार्ड, बूथ स्तर से लेकर जेल तक सुनाई जाएगी, वहीं दृष्टिहीन बच्चों को भी मोदी के मन की बात सुनाई जाएगी।

इंदौर में शहरी क्षेत्र में 1604 तो ग्रामीण क्षेत्र में 813 मतदान केन्द्र हैं, जहां यह आयोजन होना है। इसको लेकर भाजपा पिछले कई दिनों से तैयारी कर रही है। बड़े नेता भी इस कार्यक्रम को लेकर मॉनिटरिंग कर रहे हैं। नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने बताया कि बूथ त्रिदेव, बूथ की टोली, शक्ति केन्द्र की टोली, वार्ड की टोली और मंडल, नगर तथा मोर्चा पदाधिकारियों के साथ मन की बात का कार्यक्रम सुना जाएगा। विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के साथ-साथ सेन्ट्रल जेल के कैदी, मुस्लिम समाज जूना रिसाला तथा किला मैदान के महेश दृष्टिहीन कल्याण संघ में मन की बात का लाइव प्रसारण किया जाएगा, वहीं सांसद शंकर लालवानी ने सपना-संगीता मल्टीप्लेक्स बुक किया है, जहां वे कार्यकर्ताओं के साथ मन की बात सुनेंगे।


कलेक्टर कार्यालय में आधी रात को सीएम ने आगामी कार्यक्रमों को लेकर की वीसी
कल कलेक्टर कार्यालय में भी आधी रात तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात के कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग चलती रही। इसके साथ ही लाड़ली बहना योजना एवं मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के द्वितीय चरण को लेकर भी चर्चा की गई, वहीं 19 मई से 25 तक चलाए जाने वाले अभियान को लेकर भी मुख्यमंत्री ने जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने सभी जिलों के कलेक्टरों से उनके द्वारा की गई तैयारियों को लेकर चर्चा की। इंदौर कलेक्टर कार्यालय में रात साढ़े 9 बजे से शुरू हुई बैठक 11 बजे तक चली। बैठक में महापौर पुष्यमित्र भार्गव, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, विधायक मालिनी गौड, आकाश विजवयर्गीय, सुदर्शन गुप्ता, मधु वर्मा, राजेश सोनकर सहित कलेक्टर एवं निगामायुक्त भी मौजूद रहे।

Share:

Next Post

रात 8 बजे तक चली महापौर परिषद की बैठक, कांग्रेसियों ने भी मुद्दों पर मोर्चा संभाला

Sat Apr 29 , 2023
महापौर परिषद की सार्थक पहली बजट बैठक… हर मुद्दे पर हुई चर्चा… महापौर ने भी सामंजस्य के साथ परिषद चलाने और बिना भेदभाव पूरे शहर के विकास का वादा किया इंदौर (Indore)। कल 11 बजे से बजट पर बहस शुरू हुई और रात 8 बजे तक चलती रही। इस दौरान कई बार भाजपा और कांग्रेस […]