img-fluid

लापता युवक की दो दिन बाद खदान में मिली लाश

October 28, 2020

  • अयोध्या नगर थाने का मामला, पुलिस जांच में जुटी

भोपाल। अयोध्या नगर थाना इलाके में रहने वाला एक युवक मोहल्ले में स्थापित दुर्गा झांकी की आरती में शामिल होने के बाद लापता हो गया था। दो दिन बाद एक खदान से उसकी कल लाश बरामद हुई। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फि लहाल पानी में डूबने से युवक की मौत होना बताई गई है, लेकिन वह खदान पर क्यों पहुंचा था, इसका खुलासा जांच के बाद ही हो पाएगा। पुलिस के मुताबिक शेखर पुत्र रामबाबू (18) मूलत: गुलाबगंज जिला विदिशा का रहने वाला था। पिछले दिनों वह सिद्धनगर में रहने वाले अपने बहनोई के यहां रिश्तेदारी में आया था। रविवार की रात करीब आठ बजे वह मोहल्ले में स्थापित दुर्गा झांकी की आरती में शामिल हुआ था, लेकिन आरती के बाद घर नहीं पहुंचा। परिजनों को लगा कि वह दूसरे रिश्तेदार के यहां चला गया होगा, इसलिए पुलिस से शिकायत करने के बजाए उसकी तलाश कर रहे थे। मंगलवार की शाम करीब छह बजे पुलिस को कंचन खदान में एक युवक की लाश पड़े होने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया तो उसकी पहचान शेखर के रूप में की गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Share:

  • किराएदार ने 32 साल के मकान मालिक के साथ किया कुकर्म

    Wed Oct 28 , 2020
    डेढ़ साल बाद दर्ज कराई एफआईआर दर्ज, पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी भोपाल। बागसेवनिया थाना इलाके में रहने वाले एक 32 वर्षीय युवक के साथ उसी के मकान में किराए से रहने वाले युवक ने कुकर्म कर डाला। फरियादी का आरोप है कि बदमाश ने जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ वारदात […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved