भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

किराएदार ने 32 साल के मकान मालिक के साथ किया कुकर्म

  • डेढ़ साल बाद दर्ज कराई एफआईआर दर्ज, पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी

भोपाल। बागसेवनिया थाना इलाके में रहने वाले एक 32 वर्षीय युवक के साथ उसी के मकान में किराए से रहने वाले युवक ने कुकर्म कर डाला। फरियादी का आरोप है कि बदमाश ने जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने धारा 377 व अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी युवक की फिलहाल गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
पुलिस के अनुसार 32 वर्षीय युवक बागसेवनिया इलाके में रहता है। वह ग्रेजुएशन के बाद घर में ही रहता है। उसके मां पिता बैतूल में रहते हैं और पिता वहीं पावर प्लांट में नौकरी करते हैं। जबकि बेटा यहीं रहता है और मकान का जो किराया आता है उसी से खर्च चताला है। पीडि़त ने पुलिस को बताया कि वर्ष 2018 में भिंड निवासी अमर जैन उसके घर में किराए से रहने आया था और यहीं प्रायवेट नौकरी करता था। एक दिन अकेला पाकर आरोपी ने उसके साथ में डरा धमकाकर दुष्कृत्य किया। बाद में आरोपी ने वर्ष 2019 तक कई बार उसके साथ गलत काम किया और हर बार हत्या की धमकी देकर उसे चुप करा देता था। अब आरोपी उसके घर से जा चुका है एवं दिल्ली में नौकरी करने लगा है। तब फरियादी ने थाने पहुंचकर उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया। पुलिस का कहना है कि आरोपी की मोबाइल लोकेशन के आधार पर उसकी तलाश की जा रही है। तल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

घर में घुसकर स्कूली छात्रा से छेडख़ानी
गांधी नगर इलाके में 17 साल की लड़की परिवार के साथ रहती है और 12 वीं कक्षा की छात्रा है। उसने पुलिस को बताया कि कल सुबह घर में बैठी थी। तभी मोहल्ले में रहने वाला शेख अस्लम घर में घुस आया और उसका दुपट्टा खींच दिया। विरोध करने पर आरोपी ने उसका मुह दबा दिया। शोर मचाने पर लड़की के मां-पिता आए तो आरोपी सबको जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। पीडि़ता ने पुलिस को यह भी बताया कि आरोपी का साथी मो.हसीन उर्फ मियां भी कहीं भी आते और समय उसे घूरता है। फरियादिया की शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। दोनों को हिरासत में ले लिया गया है।

Share:

Next Post

पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं, जानिए भाव

Wed Oct 28 , 2020
नई दिल्ली। अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल की मांग में कमी की वजह से कीमत में गिरावट का रूख कायम है। कच्‍चे तेल की कीमत में गिरावट का असर घरेलू बाजार में भी देखने का मिल रहा है। तेल विपणन कंपनियों ने लगातार 26वें दिन बुधवार को पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया […]