img-fluid

इन्दौर के चंदननगर में बंद बोरे में मिली अधेड़ उम्र की महिला की लाश

May 26, 2024

  • शरीर पर चोट के निशान नही, एफएसएल टीम मौके पर पहुंची जांच के लिए

इंदौर। आज सुबह चंदन नगर क्षेत्र में रहवासी इलाके में एक महिला की बंद बोरे में लाश मिली है। लाश को योजनाबद्ध तरीके से कोई फेंक कर गया है। फिलहाल महिला के शरीर में चोट के निशान तो नहीं दिख रहे हैं, लेकिन एफएसएल टीम और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर जांच के लिए पहुंचे हैं। एडीशनल डीसीपी आनंद यादव ने बताया कि बांक पंचायत में एक गली में कार्नर के मकान के दरवाजे के पास आज सुबह रहवासियों ने खाद की सफेद रंग की बंद बोरी देखी तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस की टीम मौके पर पहुंचीं और बोरी को खोलकर देखा तो बोरी के अंदर करीब 55 साल की एक महिला की लाश थी।

महिला साड़ी और ब्लाउज पहनी हुई थी, जिससे प्रतीत हो रहा है कि वह मध्यमवर्गीय परिवार की है। फिलहाल शरीर पर किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं दिख रहे है, लेकिन यह तो साफ है कि मौत को छुपाने के लिए कोई लाश को इस तरह फेंककर गया है। पुलिस कयास लगा रही है कि या तो किसी ने आत्महत्या की होगी और बात छुपाने के लिए उसके साथ वाला यहां शव फेंककर गया होगा, या फिर जहर देकर मारने के बाद भी इस तरह कोई शव फेंककर गया होगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पूरी स्थिति साफ होगी। पुलिस जिले भर के सभी थानों में 50 से 60 वर्ष की गुमशुदा महिलाओं की जानकारी जुटा रही है। उधर मौके पर एफएसएल की टीम खोजी श्वान के साथ पहुंची है और पड़ताल कर रही है।


वेषभूषा से ग्रामीण पृष्ठभूमि की लग रही महिला
जिस बोरी में लाश भरकर फेंकी गई है वह खेतों में छिडक़ाव करने वाले रासायनिक खाद की बोरी है। पुलिस को आंशका है कि लाश फेंकने वाला किसान परिवार का हो सकता है। वही मृतिका भी ग्रामीण इलाके की रहने वाली हो सकती है, लेकिन पूरे मामले में एक बाद समझ से परे लग रही है कि सुनसान इलाक में लाश फेंकने की बजाय लाश को रहवासी इलाके में क्यों फेंक कर गए है?

Share:

  • IPL 2024 का फाइनल आज, तीसरी बार खिताब जीतने उतरेगी KKR की टीम, सामने SRH की कड़ी चुनौती

    Sun May 26 , 2024
    चेन्नई। करीब 66 दिन के रिकॉर्ड ब्रेकिंग टूर्नामेंट का सबसे महत्वपूर्ण दिन आ चुका है। आईपीएल के 17वें सीजन का आज अंत हो जाएगा। आज होने वाले फाइनल में दो बार (2012, 2014) की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना 2016 की चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद से चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में होगा। आईपीएल 2024 का […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved