
इंदौर। सिंधी कालोनी में एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। उसके सिर में चोट के निशान हैं जिससे मामला हत्या का लग रहा है। जूनी इंदौर टीआई भारत सिंह ठाकुर ने बताया कि सिंधी कालोनी की गली नंबर 6 की बैक लाइन मेें एक युवक की लाश मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, जिसकी शिनाख्त सिंधी कालोनी निवासी नटवरसिंह गोयल के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह मूल रूप से खरगोन का रहने वाला था और यहां किसी दुकान पर नौकरी करता था। सिर में चोट के निशान हंै, जिससे आशंका है कि किसी भारी वस्तु से वार किया गया है। पुलिस अभी उसके परिजनों से पूछताछ कर रही है। किसी से उसकी रंजिश तो नहीं थी इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। फिलहाल लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved