img-fluid

MP में ‘जानलेवा’ कफ सिरप का कहर जारी, छिंदवाड़ा के बाद बैतूल में 2 बच्चों ने गंवाई जान

October 05, 2025

बैतूल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में ‘जानलेवा’ कफ सिरप (Cough syrup) पीने से बच्चों की मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है. छिंदवाड़ा के बाद अब बैतूल जिले में भी 2 बच्चों की मौत की पुष्टि हुई है. दोनों बच्चों की किडनी फेल होने से मौत हुई. जानकारी के मुताबिक, दोनों बच्चों का इलाज डॉ. प्रवीन सोनी ने किया था. दोनों बच्चों को कोल्ड्रिफ (Coldrif) कफ सिरप दी गई थी. बता दें कि बैतूल के पड़ोसी जिले छिंदवाड़ा में खतरनाक कफ सिरप पीने से कुल 14 बच्चों की मौत हो चुकी है.

छिंदवाड़ा में कफ सिरप पीने से हुई बच्चों की मौत के मामले में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है. एडीएम धीरेंद्र सिंह ने बताया कि अब तक 14 बच्चों की मौत की पुष्टि हुई है. उन्होंने कहा कि इन सभी मामलों में मुआवजा स्वीकृत कर दिया गया है और राशि परिजनों के खातों में पहुंच चुकी है. इसके अलावा छिंदवाड़ा के 8 बच्चे नागपुर अस्पताल में भर्ती हैं. उनकी स्थिति पर नज़र रखने के लिए प्रशासन स्तर पर एक टीम गठित की गई है, जिसमें डॉक्टर और एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट शामिल हैं.


एडीएम सिंह ने बताया कि ड्रग कंट्रोलर की टीम भी बनाई गई है, जो प्रतिबंधित कोल्ड्रिफ कफ सिरप की तलाश में छापेमारी और जब्ती कर रही है. साथ ही इस मामले की गहराई से जांच के लिए विशेष जांच दल (SIT) भी गठित की गई है, जो तमिलनाडु जा रही है, ताकि दवा की सप्लाई चेन और निर्माण प्रक्रिया की जांच की जा सके. प्रशासन ने कहा कि जांच पूरी होने तक सिरप से जुड़ी हर खेप पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी.

वहीं, जबलपुर में प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने जबलपुर स्थित कातारिया फार्मास्युटिकल्स के डिस्ट्रीब्यूटर के गोदाम को सील कर दिया है. नायब तहसीलदार आदर्श जैन ने बताया कि जांच में पाया गया कि खांसी की यह सिरप यहीं से सप्लाई की गई थी. ये कंपनी के अधिकृत वितरक है. कलेक्टर और एसडीएम के निर्देश पर जिस गोदाम में सिरप का स्टॉक रखा गया था, उसे सील कर दिया गया है.

वहीं ड्रग इंस्पेक्टर प्रवीन पटेल ने कहा कि कोल्ड्रिफ सिरप का पूरा स्टॉक तत्काल प्रभाव से फ्रीज़ कर दिया गया था और सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. रिपोर्ट में सिरप को सबस्टैंडर्ड (मानक से नीचे) पाया गया है, इसके बाद कार्रवाई और तेज़ की गई और दवा की जब्ती की गई है. अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच जारी है और प्रदेश के अन्य जिलों में भी इस ब्रांड की सिरप की ट्रेसिंग और सैंपलिंग की जा रही है.

Share:

  • विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ 7 अक्टूबर को औपचारिक बातचीत करेंगे उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन

    Sun Oct 5 , 2025
    नई दिल्ली । उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन (Vice President C.P. Radhakrishnan) विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ (With Leaders of various Political Parties) 7 अक्टूबर को औपचारिक बातचीत करेंगे (Will hold formal talks on October 7) । यह राज्यसभा के सभापति के रूप में उनके शुरुआती कार्यकाल में एक महत्वपूर्ण क्षण होगा। सूत्रों ने पुष्टि […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved