img-fluid

अमेरिका में कोरोना से मरनेवालों का आंकड़ा हुआ 2.17 लाख से अधिक

October 16, 2020

वाशिंगटन । अमेरिका में कोरोना महामारी विकराल रूप ले चुकी है और अब तक 79 लाख से अधिक लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, वैश्विक महामारी कोविड-19 से गंभीर रूप से जूझ रहे अमेरिका में इसके संक्रमण से 2.17 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 2,17,754 पहुंच गयी है जबकि संक्रमितों की संख्या 79 लाख काे पार कर 79,77,097 हो गयी है।

अमेरिका का न्यूयॉर्क, न्यूजर्सी और कैलिफोर्निया प्रांत कोरोना से सबसे बुरी तरह प्रभावित है। अकेले न्यूयॉर्क में कोरोना संक्रमण के कारण 33,337 लोगों की मौत हुई है। न्यूजर्सी में अब तक 16,197 लोगों की इस महामारी के कारण मौत हो चुकी है। कैलिफोर्निया में कोविड-19 से अब तक 16 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

उधर, बताया जा रहा है कि टेक्सास में इसके कारण 17,272 लोग अब तक अपनी जान गंवा चुके हैं जबकि फ्लोरिडा में कोविड-19 से 15 हजार से अधिक लोगों की जान गई है। इसके अलावा मैसाचुसेट्स तथा इलिनॉयस में नौ हजार से अधिक जबकि पेंसिल्वेनिया में कोरोना से आठ हजार से अधिक लोगों की मौत हुई है।

Share:

  • 370 के खिलाफ 6 दल एकजुट, BJP की आज आपात बैठक

    Fri Oct 16 , 2020
    जम्मू । पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती 14 महीनों की हिरासत से बाहर आने के बाद एक बार फिर राजनीति में सक्रिय हो गईं हैं। महबूबा मुफ्ती के साथ ही कश्मीर नें 370 समाप्त किए जाने के खिलाफ करीब 6 दल एकजुट हो गई है। जिसके बाद आज भारतीय जनता पार्टी की जम्मू-कश्मीर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved