img-fluid

दीपशिखा नागपाल बोलीं- शाहरुख खान से पहली ही मुलाकात में हो गया था …

June 11, 2025

मुंबई। शाहरुख खान (Shahrukh Khanj) की ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ (1995) के बाद उन्होंने लाखों दिलों पर राज किया। खासकर महिलाओं के बीच, जिन्होंने न सिर्फ उनकी फिल्म को पसंद किया बल्कि उनकी फैन बन गईं। इन्हीं में से एक थीं एक्ट्रेस दीपशिखा नागपाल (Deepshikha Nagpal)। दीपशिखा ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में बताया कि वह शाहरुख की ‘राज’ वाली इमेज से इतनी प्रभावित हो गई थीं कि उन्हें उनसे प्यार हो गया था, लेकिन रियल लाइफ में जब उनकी शाहरुख से मुलाकात हुई तो उनका इगो हर्ट हो गया।

‘मैं काफी नर्वस थी’
दीपशिखा ने एक इंटरव्यू में बताया कि जब उन्हें राकेश रोशन की फिल्म ‘कोयला’ में शाहरुख खान के साथ काम करने का मौका मिला, तो वो काफी नर्वस थीं। उन्होंने कहा, “मेरा शाहरुख के साथ पहला सीन था, उस सीन में मुझे शाहरुख के हाथों में मारना था। मैं बहुत घबराई हुई थी।”


शाहरुख का रिएक्शन
राकेश रोशन ने शाहरुख से दीपशिखा का परिचय करवाते हुए उनकी एक्टिंग की तारीफ की तो शाहरुख ने जवाब में कहा, “देखते हैं।” इसने दीपशिखा को अंदर तक झकझोर दिया। दीपशिखा ने कहा, “मुझे बहुत बुरा लगा। मुझे लगा, ये वही शाहरुख हैं, जिनसे मैं प्यार करती हूं?”

‘आज भी मुझे वो सीन याद है’
इस कमेंट के बाद दीपशिखा ने ठान लिया कि वो खुद को प्रूव करेंगी। दीपशिखा ने बताया कि उस सीन को फिल्म से हटा दिया गया था, लेकिन उनके लिए वो पल अहम था। उन्होंने कहा, “आज भी मुझे वो सीन और उनकी मौजूदगी की खुशबू याद है। बाद में शाहरुख ने मेरे नाम की सिफारिश की और मुझे ‘बादशाह’ मिली।”

‘शाहरुख को शुक्रिया कहती हूं
दीपशिखा ने अपनी बात खत्म करते हुए कहा, “अगर वो ‘Let’s see’ नहीं कहते, तो शायद मैं आज यहां नहीं होती।” दीपशिखा कहती हैं कि आज वो शाहरुख को शुक्रिया कहती हैं कि उन्होंने वो कमेंट किया क्योंकि उसी ने उन्हें और बेहतर बनने की प्रेरणा दी।

Share:

  • मोदी सरकार के 11 वर्ष.... INS विक्रांत से लेकर ब्रम्होस तक, तेजी से मजबूत हुआ भारत का रक्षा क्षेत्र

    Wed Jun 11 , 2025
    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के नेतृत्व में भारत (India) का रक्षा क्षेत्र (Defense sector) आत्मनिर्भरता और आधुनिकीकरण की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। स्वदेशी तकनीक, निर्यात और रणनीतिक क्षमताओं में काफी वृद्धि हुई है। इस तरह, भारत अब डिफेंस सेक्टर में केवल सपना नहीं देखता, बल्कि उसे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved