
देहरादून। ‘केवल तीन दिन का पेट्रोल बचा है, जल्दी भरवा लीजिए’, उत्तराखंड (Uttarakhand) में यह अफवाह क्या फैली… लोगों की लाइन पेट्रोल पम्प पर लग गई. सोमवार की रात को देहरादून(Dehradun), हरिद्वार, रूड़की समेत कई शहरों में अचानक पेट्रोल पंप (Petrol pump) पर लंबी-लंबी लाइन लग गई. एक अफवाह की वजह से भीड़ इतनी बढ़ गई कि ट्रैफिक जाम लग गया और लोगों को संभालने के लिए पुलिस को आना पड़ा.
दरअसल राजधानी देहरादून और अगल-बगल के शहरों के कुछ पेट्रोल पंप पर पेट्रोल की किल्लत थी. इस बीच सोमवार को दिन में सोशल मीडिया पर मैसेज वायरल हो गया कि उत्तराखंड में केवल तीन दिन का पेट्रोल बचा है. इस अफवाह को लोग सच मान बैठे और दोपहर में ही पंप पर लाइन लग गई. रात में लाइन और लंबी हो गई और ट्रैफिक जाम लग गया.
यूपी के हरदोई में भी फैली थी अफवाह
उत्तराखंड की तरह उत्तर प्रदेश के हरदोई में रविवार को एक मैसेज वायरल हुआ, जिसमें कहा गया- ‘जल्दी से पेट्रोल भरवा लो, आज रात से दाम बढ़ने वाले हैं.’ इस अफवाह के बाद कुछ पेट्रोल पंप पर लाइन लग गई थी. एक कंपनी ने तो कुछ देर के लिए पेट्रोल की कीमत में एक रुपये का इजाफा भी कर दिया था, लेकिन थोड़ी देर में ही लोगों को समझा लिया गया.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved