
काराकास. अमेरिका (US) की तरफ से बंधक बनाए गए वेनेजुएला के अपदस्थ राष्ट्रपति निकोलस मादुरो (Nicolás Maduro) की उपराष्ट्रपति (Vice President) रह चुकीं और ट्रंप प्रशासन के साथ काम करने का वादा करने वाली डेल्सी रोड्रिगेज (Delcy Rodriguez) ने वेनेज़ुएला की संसद भवन में अंतरिम राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। डेल्सी रोड्रिगेज को उनके भाई, नेशनल असेंबली के नेता जॉर्ज रोड्रिगेज ने शपथ दिलाई। जानकारी के मुताबिक, सोमवार (स्थानीय समय) दोपहर को उन्हें शपथ दिलाई गई।
मादुरो-फ्लोरेस नायक- डेल्सी रोड्रिगेज
शपथ ग्रहण के दौरान उन्होंने अपना दाहिना हाथ ऊपर उठाते हुए कहा, ‘मैं अपने देश पर हुए अवैध सैन्य आक्रमण के बाद वेनेजुएला के लोगों पर हुए अत्याचारों के लिए शोक व्यक्त करती हूं। मैं दो नायकों के अपहरण के लिए भी शोक व्यक्त करती हूं।’ डेल्सी रोड्रिगेज ने कहा कि वह यह जिम्मेदारी भारी मन से ले रही हैं। उन्होंने अमेरिका की कार्रवाई को राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और प्रथम महिला सिलिया फ्लोरेस का अपहरण बताया। रोड्रिगेज ने कहा कि वह संवैधानिक राष्ट्रपति मादुरो की ओर से कार्यवाहक राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ले रही हैं।
करीबी सहयोगी देशों के राजनयिकों ने दी बधाई
शपथ के तुरंत बाद वेनेजुएला के करीबी सहयोगी देशों के राजनयिकों ने उन्हें बधाई दी। चीन के राजदूत लैन हू, रूस के राजदूत सर्गेई मेलिक-बगदासारोव और ईरान के राजदूत अली चेगिनी ने समारोह में मौजूद रहकर समर्थन जताया। इन तीनों देशों ने मादुरो की गिरफ्तारी वाली अमेरिकी सैन्य कार्रवाई की कड़ी आलोचना भी की है।
काराकास में सड़कों पर मादुरो के समर्थक
उधर, राजधानी काराकास में मादुरो समर्थक सड़कों पर उतर आए। सैकड़ों लोग वेनेजुएला के झंडे लेकर और मादुरो के समर्थन में तख्तियां लेकर प्रदर्शन करते दिखे। वेनेजुएला सरकार अक्सर अपने फैसलों के समर्थन में ऐसे प्रदर्शन आयोजित करती रही है। इससे पहले भी विपक्ष के प्रदर्शनों के जवाब में सरकार समर्थक रैलियां निकाली जाती रही हैं, जिससे राजधानी की सड़कों पर तनाव का माहौल बनता रहा है।
अमेरिका की नीति को लेकर उठ रहे सवाल
इस बीच, अमेरिका की नीति को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। वेनेजुएला में अमेरिका के पूर्व राजदूत चार्ल्स शापिरो ने एक समाचार चैनल से बातचीत कहा कि वॉशिंगटन फिलहाल लोकतंत्र बहाली से ज्यादा स्थिरता पर जोर देता दिख रहा है। उन्होंने बताया कि आंतरिक मंत्रीडियोसडाडो कैबेलो को पद पर बनाए रखना इसी नीति का संकेत है, जबकि उनका नाम भी उसी अमेरिकी अभियोग में है जिसमें मादुरो का नाम है। शापिरो ने कहा, ‘कराकास में जश्न इसलिए नहीं है क्योंकि लोग नहीं जानते कि पुलिस क्या करेगी। मादुरो का पूरा ढांचा- मादुरो के बिना- अब भी कायम है।’ उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने न तो विपक्ष के नेता एडमंडो गोंजालेज उरुतिया को सत्ता सौंपने में रुचि दिखाई और न ही मारिया कोरिना मचाडो को अंतरिम नेता मानने के संकेत दिए। शापिरो के मुताबिक, अमेरिका अब वेनेजुएला के तेल क्षेत्र को देश के पुनर्निर्माण के लिए फंड के संभावित स्रोत के रूप में देख रहा है, हालांकि उन्होंने चेतावनी दी कि यह प्रक्रिया काफी जटिल होगी।
डेल्सी रोड्रिगेज के बारें में जानें
इससे पहले वेनेजुएला की सुप्रीम कोर्ट और सेना ने डेल्सी रोड्रिगेज को कार्यवाहक राष्ट्रपति के तौर पर मान्यता दी थी। बता दें कि डेल्सी रोड्रिगेज का जन्म 18 मई 1969 को वेनेजुएला की राजधानी काराकास में हुआ था। वह वामपंथी नेता और पूर्व गुरिल्ला जॉर्ज एंटोनियो रोड्रिगेज की बेटी हैं, जिन्होंने 1970 के दशक में क्रांतिकारी संगठन लीगा सोशलिस्टा की नींव रखी थी। डेल्सी रोड्रिगेज को निकोलस मादुरो की सबसे भरोसेमंद नेताओं में गिना जाता है। वह अपने भाई जॉर्ज रोड्रिगेज, जो वेनेजुएला की नेशनल असेंबली के प्रमुख हैं के साथ मिलकर लंबे समय से सरकार की अहम नीतियों पर काम करती रही हैं।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved