
नई दिल्ली: देश की राजधानी में एक शख्स (Person) ने अपनी पार्टनर (Partner) की बेरहमी से हत्या (Murder) कर दी. मामला दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के छावला इलाके का है. हत्या की वजह पैसों (Money) का विवाद और शराब (Liquor) का नशा बताया जा रहा है. हैरानी की बात यह है कि हत्या करने के बाद आरोपी लाश को ठिकाने लगाने निकला था. लेकिन उसने इतनी शराब पी रखी थी कि वह कार नहीं चला पाया.
थक हारकर वह लाश को कार में ही छोड़कर घर गया और चैन की नींद सो गया. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी अपने बिस्तर पर सोता हुआ मिला. मृतक महिला की उम्र 44 साल बताई जा रही है. जबकि आरोपी 35 साल का वीरेंद्र है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. पुलिस अब मामले की गहराई से जांच कर रही है.
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved