बड़ी खबर

दिल्ली हाई कोर्ट ने बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन पर रेप केस में एफआईआर दर्ज करने का दिया आदेश


नई दिल्ली । दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) ने पुलिस (Police) को बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन के खिलाफ (Against BJP Leader Shahnawaz Hussain) रेप के मामले में (In Rape Case) एफआईआर दर्ज करने (Registration of FIR) का आदेश दिया है (Orders) ।


दिल्ली हाई कोर्ट ने इस मामले में जांच पूरी करने के लिए तीन महीने का समय दिया, साथ ही कहा कि तथ्यों को देखने के बाद स्पष्ट है कि दिल्ली पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने से हिचक रही है। दरअसल, दिल्ली की रहने वाली महिला ने जनवरी, 2018 में निचली अदालत में याचिका दायर कर हुसैन के खिलाफ रेप का केस दर्ज कराने की अपील की थी।

महिला का आरोप था कि भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने साल 2018 में छतरपुर फार्म हाउस में उसके साथ दुष्कर्म किया और जान से मारने की धमकी भी दी, जबकि इस मामले में पुलिस ने निचली अदालत में रिपोर्ट पेश कर कहा था कि शाहनवाज हुसैन के खिलाफ मामला नहीं बनता है।
हालांकि, निचली अदालत ने अपने फैसले में पुलिस के तर्क को खारिज कर कहा था कि महिला की शिकायत में संज्ञेय अपराध का मामला है। कोर्ट ने इस मामले में जुलाई, 2018 में भी शाहनवाज के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया था, लेकिन इस फैसले को बीजेपी नेता द्वारा अदालत में चुनौती देने के चलते हाई कोर्ट ने केस दर्ज करने पर अंतरिम रोक लगा दी थी।

दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने रेप की एफआईआर दर्ज करने के आदेश को चुनौती दी है। हालांकि, पूर्व मंत्री हुसैन की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल जल्द सुनवाई से इनकार किया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि इस मामले में सुनवाई अगले हफ्ते की जाएगी।

Share:

Next Post

2024 में मोदी सरकार के खिलाफ अभियान छेड़ने की योजना बना रहे राहुल गाँधी, जानिए तैयारी

Thu Aug 18 , 2022
नई दिल्ली: 2024 की सियासी जंग की तैयारी जोर पकड़ती दिख रही है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी 2024 में मोदी सरकार के खिलाफ अभियान छेड़ने की योजना पर काम कर रहे हैं. वायनाड से सांसद राहुल गांधी फिलहाल उसी रणनीति पर काम करेंगे, जैसी रणनीति विपक्ष ने 2014 में मनमोहन सिंह सरकार के […]