देश बड़ी खबर मनोरंजन

पैगंबर मोहम्मद पर बनी फिल्म को बैन करने की मांग

ईरान में बनी है फिल्म, डिजिटल प्लेटफॉर्म पर होगी प्रसारित

बरेली। पैगंबर मोहम्मद पर बनी ईरान की फिल्म का अब उत्तर प्रदेश में भी विरोध शुरू हो गया है। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर फिल्म के प्रसारण से पहले कई मौलानाओं ने इसे बैन किए जाने की मांग की है। इससे पहले महाराष्ट्र के गृहमंत्री ने भी इसके रिलीज को रोके जाने की मांग की थी।
पैगंबर मोहम्मद साहब के जीवन पर आधारित ईरान के विख्यात फिल्मकार माजिद माजिदी की फिल्म ‘मोहम्मद : मैसेंजर ऑफ गॉड’ पर यह कोई पहली बार विवाद नहीं हो रहा है। 2017 में ईरान के थिएटर्स में रिलीज के वक्त भी महाराष्ट्र में फतवा जारी हुआ था। फिल्म के डायरेक्टर माजिद मजीदी और म्यूजिक कॉम्पोजिशन देने वाले ए.आर. रहमान के खिलाफ यह फतवा जारी हुआ था।
उत्तर प्रदेश में भी कई सुन्नी धार्मिक गुरुओं ने 21 जुलाई को डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर होने वाले रिलीज को रोकने की गुजारिश की है। मुंबई स्थित रजा अकादमी ने इस फिल्म में पैगंबर का मजाक बनाए जाने का आरोप लगाते हुए रहमान और माजिद माजिदी के खिलाफ फतवा जारी कर कहा था कि दोनों ने इस्लाम का अपमान किया है।
फतवे में मुसलमानों का आह्वान करते हुए कहा गया है कि वे व्यक्तिगत और कानूनी स्तर पर फिल्म का विरोध करें। रहमान ने इसका जवाब देते हुए साफ कहा कि उन्होंने कोई इस्लाम विरोधी कार्य नहीं किया है। ईरानी दूतावास ने उनका और फिल्म का बचाव करते हुए कहा कि इस फिल्म में इस्लामिक मूल्यों और परंपराओं का पूरा ध्यान रखा गया है। अभी यह फिल्म रिलीज भी नहीं हुई है इसलिए यह समझना कठिन है कि फतवा जारी करने वालों ने फिल्म के बारे में पक्की राय कैसे बना ली।

 

Share:

Next Post

दुनिया भर में कोविड-19 से 5.92 लाख की मौत, 1.38 करोड़ संक्रमित

Sat Jul 18 , 2020
जिनेवा । वैश्विक महामारी कोरोनावायरस (कोविड-19) का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है और दुनियाभर में इसके कारण अब तक 5.92 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है तथा 1.38 करोड़ से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। कोविड-19 के संक्रमितों के मामले में अमेरिका दुनियाभर में पहले, ब्राजील दूसरे और भारत तीसरे […]