img-fluid

देवास: अतिक्रमण कार्रवाई के विरोध में आत्मदाह करने वाली महिला की मौत, पेट्रोल डालकर लगा ली थी आग

January 11, 2026

सतवास। देवास जिले (Dewas district) के सतवास (Satwas) में अतिक्रमण कार्रवाई (Encroachment action) के विरोध में आत्मदाह करने वाली महिला मौत हो गई है। उपचार के दौरान उन्होंने आज दम तोड़ दिया। वहीं महिला के पति को एक दिन पहले निजी हॉस्पिटल इंदौर से डिस्चार्ज कर दिया गया था।

खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली थी
दरअसल नाली पर हुए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान महिला जयश्री व्यास ने खुद पर पेट्रोल डाल एवं आग लगाकर विरोध जताया था। उसे गंभीर हालत में इंदौर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घटना 24 दिसंबर की थी, जब सतवास नगर में नगर परिषद और राजस्व विभाग की टीम सार्वजनिक नाली से अतिक्रमण हटाने पहुंची थी। कार्रवाई के दौरान विरोध स्वरूप दंपति संतोष और जयश्री व्यास ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली थी।


  • जांच के लिए समिति गठित
    मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने पहले ही तहसीलदार और नगर परिषद के सीएमओ को सस्पेंड कर चुका है। पूरे घटनाक्रम की जांच के लिए समिति का गठन भी किया गया है। जयश्री के पति को एक दिन पहले ही निजी हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया था। घटना के बाद नगर में स्थिति बिगड़ने के पहले आसपास के थानों के बल को तैनात किया गया है।

    Share:

  • इंदौर में चाइनीज मांझे से एक दिन में दो के गले कटे, सपना-संगीता रोड पर छात्र लहूलुहान, कनाड़िया रोड पर बाइक सवार की मौत

    Sun Jan 11 , 2026
    इंदौर। इंदौर (Indore) में प्रतिबंधित चाइनीज मांझे (Chinese Manjha) ने एक बार फिर कहर बरपाया है। रविवार शाम को शहर के दो अलग-अलग इलाकों में हुए हादसों ने सनसनी फैला दी है। एक ओर जहाँ सपना-संगीता रोड पर नीट (NEET) की तैयारी कर रहे एक छात्र का गला कट गया, वहीं कनाड़िया क्षेत्र में एक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved