डेस्क। तमिल सुपरस्टार धनुष (Dhanush) ने दो साल के बाद तेलुगु सिनेमा (Telugu Cinema) में फिल्म ‘कुबेर’ (Kuber) से वापसी की है। क्राइम ड्रामा (Crime Drama) फिल्म शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म देखने के बाद कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर इसके बारे में लिखा है। कुछ लोगों ने फिल्म की लंबाई की आलोचना की है, तो वहीं ज्यादातर लोगों ने धनुष की अदाकारी की तारीफ (Performance) की है।
एक एक्स यूजर ने लिखा है कि फिल्म में धनुष का किरदार आसान नहीं था लेकिन धनुष ने इसे बेहतर तरीके से निभाया है। उन्होंने लिखा ‘धनुष के लिए यह अहम भूमिका है, पूरी फिल्म में उनकी मासूमियत ने बड़ा काम किया है। यह उनके किरदार को दिलचस्प बनाती है। यह रोल निभाना आसान नहीं था, लेकिन धनुष ने कर दिखाया। उनकी अदाकारी को बड़े पर्दे पर देखा जाना चाहिए।’
एक दूसरे यूजर ने धनुष के अभिनय की तारीफ की और लिखा कि फिल्म को थोड़ा छोटा होना था। उन्होंने एक्स पर लिखा ‘धनुष की मजबूत अदाकारी। रश्मिका के साथ उनकी बेहतरीन केमिस्ट्री। शेखर कम्मुला की कहानी बहुत अच्छी है लेकिन फिल्म छोटी होनी चाहिए थी और बांधने वाली होनी चाहिए थी। खासकर दूसरा हिस्सा। फिल्म अगर थोड़ी तेज होती तो अच्छा होता।’
कुबेर फिल्म शेखर कम्मुला के निर्देशन में बन रही है। फिल्म में धनुष ने अहम किरदार निभाया है। फिल्म में वित्तीय अपराधों की कहानी दिखाई गई है। इसमें अवैध धन और भ्रष्टाचार के बारे में दिखाया गया है। यह फिल्म तमिल, तेलुगु और हिंदी में रिलीज हुई है। धनुष की यह दूसरी तेलुगु फिल्म है। उन्होंने तेलुगु में पहली फिल्म 2023 में ‘वाथी’ में काम किया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved