img-fluid

धार कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने माइनिंग इंस्पेक्टर को हटाया, केंद्रीय राज्यमंत्री की शिकायत के बाद एक्शन

March 07, 2025

धार: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के धार जिले (Dhar District) में माइनिंग इंस्पेक्टर (Mining Inspector) संदेश पिपलोदिया को कलेक्टर (Collector) ने हटा दिया है. माइनिंग इंस्पेक्टर के खिलाफ केंद्रीय राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर ने अधिकारियों के बीच बैठक में रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था. धार के कलेक्ट्रेट में एक बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें खनिज विभाग के निरीक्षक संदेश पिपलोदिया पर राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था.


उन्होंने यह तक कह दिया था कि माइनिंग इंस्पेक्टर लोगों से बोलते हैं कि ‘यदि नेतागिरी के जरिए आओगे, तो ज्यादा पैसे लगेंगे और सीधे मिलोगे तो कम राशि में काम हो जाएगा.’ केंद्रीय राज्य मंत्री के बयान के बाद धार कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने खनिज निरीक्षक पिलोदिया को हटा दिया है. पिलोदिया धरमपुरी क्षेत्र में कार्य कर रहे थे, उन्हें जिला कार्यालय में अटैच कर दिया गया है. इसके अलावा कार्य में लापरवाही को लेकर कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है. इस मामले में प्रशासनिक टीम अलग से जांच कर रही है.

Share:

  • तुम रूको... इसको निकलने दो... चलो तुम आगे बढ़ो...

    Fri Mar 7 , 2025
    दमोहनाका के जाम में फंसे विधायक ने कुछ इस अंदाज में संभाला ट्रैफिक जबलपुर। थोड़ा तुम रुक जाओ…इसको निकलने दो…जगह बनेगी तो तुम भी निकल पाओगे…चलो तुम आगे बढ़ाओ…ये वो जुमले हैं जो पनागर विधायक सुशील तिवारी इंदू ने दमोहनाका चौराहे पर जाम में फंसने के बाद वाहनचालकों से बोलते रहे। हालांकि बीच-बीच में नाराज […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved