जबलपुर। थोड़ा तुम रुक जाओ…इसको निकलने दो…जगह बनेगी तो तुम भी निकल पाओगे…चलो तुम आगे बढ़ाओ…ये वो जुमले हैं जो पनागर विधायक सुशील तिवारी इंदू ने दमोहनाका चौराहे पर जाम में फंसने के बाद वाहनचालकों से बोलते रहे। हालांकि बीच-बीच में नाराज विधायक की नसीहतों में जबलपुरिया लहजा भी शामिल रहा। काफी देर तक चौराहे पर ये स्थिति बनी रही। विधायक के कुनबे में शामिल सभी लोगों ने भी अपने-अपने तरीके से ट्रैफिक को संभालने की कोशिशें की। लेकिन सभी जानते है कि दमोहनाका में निर्माणीधीन ब्रिज को लेकर सड़कें बेहाल और ट्रैफिक बदहाल है।
शहर के ट्रैफिक की किसे है फ्रिक
जानकारी के मुताबिक, गुरुवार दोपहर विधायक सुशील इंदु तिवारी किसी काम से गोविंदगंज हितकारिणी के पास स्थत अपने घर से निकले। कुछ ही दूर पहुंचे ही थे कि ट्रैफिक जाम में फंस गये। इसके पहले दमोहनाका चौराहे के जाम में परिवार के कुछ लोग भी काफी देर फंसे रहे। जब माननीय फंसे तो बिना देर कि वे अपनी कार से उतरे और ट्रैफिक दुरूस्त करने के लिये खुद ही कमान संभाल ली और दमोहनाका चौराहा पर यातायात में फंसे वाहन चालकों को निर्देशित करते रहे। जिस तरह ट्रैफिक व्यवस्था और जाम से परेशान होकर विधायक ने खुद ही ट्रैफिक कंट्रोल किया। शहर की यातायात व्यवस्था चौपट पड़ी है। ट्रैफिक पुलिस वाहन चैकिंग के बहाने चालन में उलझी रहती है। पूरे शहर का ट्रैफिक बेलगाम है, जबकि आगे होली का त्योहार है। सड़कों ले लेकर बाजारों तक और भीड़ उमड़ेगी। लेकिन जिम्मेदार विभाग के पास ट्रैफिक समस्या से निपटने का कोई साधन नहीं है। सड़कों पर रेंगते वाले ट्रैफिक की समस्या का हल बैठकों में खोजा जाता है, जबकि चालानी कार्रवाई छोड़ पुलिस कुछ दिन अगर कुछ साकारात्मक कदम उठाए तो शायद बात बन जाए।
कई चौराहों के सिग्नल बंद:शहर के अधिकतर मुख्य चौराहे में ट्राफिक सिग्रल बंद पड़े हैं। नौदरा ब्रिज, तैयब अली चौक, गोहलपुर, घमापुर व अन्य चौराहों पर सिग्रल के हाल खस्ता हैं। आये दिन बंद होने के कारण जिसकी जहां से मर्जी वहां से चला जा रहा है और दुर्घटना का शिकार हो रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved