img-fluid

MP के जबलपुर में डिजिटल ब्लैकमेलिंग, इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर से ठगे 50 लाख रुपये

October 23, 2025

जबलपुर। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां साइबर ठगों (Cyber ​​fraudsters) ने एक जाने माने इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर (Instagram Influencers) को अपना निशाना बनाया और 50 लाख रुपये ठग लिए। इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाने वाले अजीम अहमद के साथ डिजिटल ब्लैकमेलिंग हुई। जालसाजों ने उनकी मेहनत से बनाई ऑनलाइन दुनिया को तहस-नहस करने की धमकी देकर 50 लाख रुपये ठग लिए।


फर्जी कॉपीराइट स्ट्राइक का बिछाया जाल
28 साल के अजीम अहमद, जो कभी सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे, ने अपनी मेहनत और क्रिएटिविटी से इंस्टाग्राम पर 96 पेजों के साथ 5.7 करोड़ फॉलोअर्स का विशाल साम्राज्य खड़ा किया। लेकिन उनकी यह चमकती दुनिया अब साइबर ठगों के निशाने पर है। अजीम ने बताया, “लगभग एक साल से मुझे फर्जी कॉपीराइट स्ट्राइक और धमकियां मिल रही थीं। ठग दावा करते थे कि मेरे पोस्ट उनका कंटेंट हैं और पैसे न देने पर मेरे अकाउंट डिलीट कर देंगे।”

डर के मारे अजीम ने बार-बार पैसे दिए, जो धीरे-धीरे बढ़कर 50 लाख रुपये तक पहुंच गए। धमकियां सिर्फ ईमेल तक सीमित नहीं थीं। ठगों ने फोन कॉल्स के जरिए भी दबाव बनाया। अजीम ने खुलासा किया, “पुणे से एक कॉलर ने खुद को मध्यस्थ बताते हुए 25,000 से 30,000 रुपये की मांग की, ताकि फर्जी स्ट्राइक हटाए जा सकें।”

इंस्टाग्राम पर मेहनत से बनाई पहचान
अजीम ने 2017 पहला इंस्टाग्राम पेज शुरू किया, जो 2021 के कोविड लॉकडाउन में वायरल हो गया। इसके बाद, उन्होंने दोस्तों के साथ मिलकर ‘व्हूपी डिजिटल’ नाम से एक डिजिटल मार्केटिंग स्टार्टअप शुरू किया। लेकिन सफलता के साथ मुसीबतें भी आईं। अजीम कहते हैं, “मेरी पूरी जिंदगी इन पेजों पर टिकी है। इन्हें खोने का डर मुझे हर बार पैसे देने पर मजबूर करता था।”

जबलपुर साइबर सेल के इंचार्ज नीरज नेगी ने इस मामले को शहर का पहला ऐसा केस बताया, जिसमें फर्जी कंटेंट स्ट्राइक के जरिए उगाही की गई। उन्होंने कहा, “यह साइबर अपराध का नया ट्रेंड है। ठग इंस्टाग्राम के ऑटोमेटेड सिस्टम का फायदा उठाते हैं। कई फर्जी स्ट्राइक मिलने पर अकाउंट सस्पेंड हो सकता है।” साइबर सेल ने इंस्टाग्राम की इंटरनल टीम से संपर्क किया है ताकि इन फर्जी स्ट्राइक के पीछे के मास्टरमाइंड का पता लगाया जा सके। नेगी ने बताया, “हम इस बात की जांच कर रहे हैं कि ये फर्जी बैन कैसे ट्रिगर किए जा रहे हैं और इसके पीछे कौन है।”

Share:

  • शरीर में विटामिन B 12 की कमी से दिखते हैं ये 4 लक्षण, खाएं 10 चीजें, आएगी ताकत

    Thu Oct 23 , 2025
    प्रोटीन (Protein) और कैल्शियम (Calcium) की तरह विटामिन बी12 (Vitamin B12) भी शरीर के लिए सबसे जरूरी है। यह एक पानी में घुलनशील विटामिन है, जिसे कोबालामिन (Cobalamin) भी कहा जाता है। इसका काम शरीर में लाल रक्त कोशिकाओं को बनाना है। यह विटामिन नसों और मस्तिष्क के स्वास्थ्य के लिए भी जरूरी है। इसके […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved