img-fluid

गलत लॉटरी टिकट से निराश महिला की खुल गई किस्मत, जीत गई 17 करोड़ का जैकपॉट

February 21, 2025

वर्जीनिया: दुनिया में कब, कैसे और किसकी किस्मत बदल जाए, कोई नहीं जानता. कभी एड़ी-चोटी का जोर लगाकर भी जीत हासिल नहीं होती, तो कभी किसी एक गलती से किसी का जैकपॉट लग जाता है. ऐसा ही कुछ वर्जीनिया की एक महिला के साथ हुआ, जिससे उस महिला की किस्मत बदल गई. दरअसल, वर्जीनिया की एक महिला लॉटरी के गलत टिकट मिलने से नाराज थी, लेकिन उसी गलत लॉटरी टिकट से महिला को 2 मिलियन डॉलर (भारतीय रुपये में करीब 17 करोड़ 32 लाख रुपये) का जैकपॉट लग गया.

फॉक्स बिजनेस के मुताबिक, कैरलटन की रहने वाली केली लिंडसे ने एक लोकल स्टोर से विशेष स्क्रैच-ऑफ टिकट मांगा था, लेकिन कैशियर ने गलती से महिला को मनी ब्लिट्ज स्क्रैच-ऑफ का टिकट दे दिया. गलत लॉटरी के टिकट मिलने पर केली लिंडसे शुरुआत में नाराज हो गई थी. हालांकि, बाद में उसने पार्किंग एरिया में टिकट को स्क्रैच करने का फैसला किया. टिकट के स्क्रैच करने के बाद जो हुआ उससे केली के होश उड़ गए.


केली ने 2 मिलियन डॉलर का जैकपॉट प्राइज जीत लिया था, जो भारतीय रुपये में करीब 17, 32,83,100 रुपये है. लॉटरी टिकट को स्क्रैच करने के बाद केली लिंडसे की नाराजगी पल भर गायब हो गई. इस घटना के बारे में केली ने मजाकिया तौर पर कहा कि मैं इस बात से खुश नहीं पाई. लॉटरी टिकट की यह गड़बड़ी केली लिंडसे की जिंदगी की सबसे भाग्यशाली गलती साबित हो गई.

लॉटरी जीतने के बाद केली ने एनुइटी पेमेंट के बजाए अपने जीते हुए पैसे को एक बार में लेने का फैसला किया और सारे टैक्सों को चुकाने के बाद केली को 1,250,000 डॉलर मिले. सूत्रों के मुताबिक, मनी ब्लिट्ज गेम में जैकपॉट जीतन की संभावना 11,42,400 लोगों में से एक की होती है. बता दें कि इस गेम में कुल दो टॉप प्राइज होते हैं, इसका मतलब है कि इस गेम के दूसरे लक्की विजेता का सामने आना अभी बाकी है.

Share:

  • रेखा गुप्ता के दिल्ली की CM बनने पर मोहन यादव ने कहा- 'मेरे परिवार में कभी कोई मंत्री...'

    Fri Feb 21 , 2025
    भोपाल: पहले तो दिल्ली में 27 साल बाद बीजेपी (BJP) की वापसी हुई और फिर रेखा गुप्ता (Rekha Gupta) के रूप में एक महिला मुख्यमंत्री (Women Chief Ministers) बनीं. इतना ही नहीं, रेखा गुप्ता पार्टी में कई सालों तक निचले स्तर पर काम करने के बाद इस मुकाम तक पहुंची हैं. इस पर मध्य प्रदेश […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved