
भोपाल। बिजली कंपनी ने डिजिटाइलेशन बढ़ाने के लिए ऑनलाइन बिल भुगतान पर मिलने वाली छूट को बढ़ाने का फैसला किया है। अब ऑनलाइन बिल भुगतान पर 500 रुपए तक की छूट मिलेगी। यह राशि सीधे बिल की कुल राशि में से कम हो जाएगी। इसका लाभ अप्रैल से दिया जाने लगा है। अभी तक यह छूट न्यूनतम पांच रुपये से लेकर अधिकतम 20 रुपये तक मिलती थी, जिसे बढ़ा दिया गया है। इसका लाभ 16 जिलों के उपभोक्ता ले सकेंगे। इसके दायरे में भोपाल के 4.50 लाख उपभोक्ता भी आएंगे। मप्र मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक गणेश शंकर मिश्रा ने डिजिटल इंडिया अभियान को बढ़ावा देने के लिए छूट का दायरा बढ़ाया है। अभी तक बिजली कंपनी के पास 75 फीसदी से ज्यादा बिलों का भुगतान ऑनलाइन मोड पर आ रहा है। इसे बढ़ाकर 100 फीसदी करना है।
इस तरह मिलेगी छूट
अभी आनलाइन बिल भुगतान करने वाले घरेलू उपभोक्ताओं को न्यूनतम पांच रुपये से लेकर अधिकतम 20 रुपये तक की छूट दी जाती थी। अब यह छूट 500 रुपये तक दी जाएगी। चार हजार रुपये आनलाइन जमा करने पर 20 रुपये से अधिक की छूट मिलेगी। पांच हजार रुपये आनलाइन जमा करने वाले उपभोक्ताओं को 25 रुपये, 50 हजार रुपये भुगतान करने वालों को 250 रुपये, एक लाख रुपये बिल भुगतान पर 500 रुपये की छूट मिलेगी। ऑनलाइन भुगता के लिए कई डिजिटल प्लेटफार्म हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved