
भोपाल। जहांगीराबाद थाना क्षेत्र स्थित जोगीपुरा बरखेड़ी में एक युवक ने ससुराल के सामने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली। आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह आग बुझाकर गंभीर झुलसी हालत में युवक को अस्पताल रवाना किया, जहां कुछ देर बाद ही मौत हो गई। घटना का कारण पति-पत्नी के बीच कहासुनी और पत्नी का घर छोड़कर मायके चले आना बताया जा रहा है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। एसआई कुंजबिहारी ने जानकारी देते हुए बताया कि नवजीवन कॉलोनी छोला मंदिर निवासी नीरज विश्वकर्मा पुत्र संजय विश्वकर्मा (22) ड्रायवरी करता था। करीब दो साल पहले उसकी शादी जोगीपुरा बरखेड़ी में रहने वाली युवती से हुई थी। शराब पीने की लत के कारण कुछ दिनों से पति-पत्नी के बीच विवाद होने लगा था। दो दिन पहले भी नीरज और पत्नी के बीच कहासुनी हुई थी। तब पत्नी ने नीरज की मां को बुला लिया था।
नीरज की मां ने अपनी बहू से कहा था कि झगड़ा करने से अच्छा है कुछ दिनों के मायके चली जाओ। लिहाजा नीरज की पत्नी मायके आ गई थी। पत्नी के मायके जाने से नीरज विश्वकर्मा नाराज था। बताया जाता है कि 30 अप्रैल की सुबह करीब 11 बजे नीरज जोगीपुरा बरखेड़ी पहुंचा और पत्नी के पहुंचने से पहले ही खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली। वह पेट्रोल साथ लेकर आया था। युवक को आग की लपटों में घिरा देख आसपास मौजूद लोगों ने आग बुझाकर अस्पताल रवाना किया। पुलिस ने बताया कि नीरज बुरी तरह झुलस गया था। अस्पताल में कुछ ही देर चले उपचार के बाद उसकी मौत हो गई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved