भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

निशातपुरा: जीजा ने पीट-पीटकर साले को मौत के घाट उतारा

  • पांच सौ रुपए के लिए उतारा मौत के घाट, हम्माली का पैसा बंटवारे को लेकर हुआ विवाद

भोपाल। निशातपुरा थाना क्षेत्र स्थित करोंद सब्जी मंडी में शनिवार रात एक जीजा ने अपने साले को रॉड से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। दोनों के बीच महज पांच सौ रुपए को लेकर विवाद हुआ था। दोनों हम्माली का काम करते हैं। मामले में पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी जीजा की तलाश की जा रही है। उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। पुलिस के अनुसार साबिर खान पिता शौकत खान (40) न्यू आरिफ नगर, गौतम नगर में रहता है और करोंद सब्जी मंडी में हम्माली करता है। मंडी में उसके जीजा वाहिद खान भी हम्माली करते हैं। शनिवार रात करीब 11 बजे जीजा साले मंडी में थे और प्याज खाली कर रहे थे। प्याज खाली करने के बाद साबिर खान ने वाहिद की ट्राली में प्याज रख दी और उसे ले जाने का कहा।


इस पर वाहिद ने कहा था कि पांच सौ रुपए हो गए है पहले रुपए दे दो। इधर साबिर ने कहा था कि हिसाब कर लेंगे अभी प्याज लेकर जाओ। इस बात को लेकर दोनों में कहासुनी बढ़ गई। वाहिद खान का कहना था कि हमेशा काम कराने के बाद तू पैसे देना भूल जाता है। जबकि साबिर का कहना था कि तुम्हारा पुराना कोई भी हिसाब नहीं है। कहासुनी बढऩे पर जीजा साले में हाथापाई होने लगी। इसी बीच वाहिद खान के हाथ लोहे की रॉड लग गई और उसने रॉड से साले साबिर खान पर हमला कर दिया। वाहिद खान ने साबिर के सीने पर दो से तीन वार रॉड के किए थे। जिससे उसका हार्ट पंग्चर हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद आरोपी मौके फरार हो गया। मामले में पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है। आरोपी की तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि आज तड़के आरोपी के निवास पर दबिश दी गई थी। जहां वह नहीं मिला है। सूचना के आधार पर उसके हर संभावित ठिकाने पर दबिश दी जा रही है। जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Share:

Next Post

ऑनलाइन बिल भुगतान पर मिलने वाली छूट बढ़ी

Sun May 1 , 2022
भोपाल। बिजली कंपनी ने डिजिटाइलेशन बढ़ाने के लिए ऑनलाइन बिल भुगतान पर मिलने वाली छूट को बढ़ाने का फैसला किया है। अब ऑनलाइन बिल भुगतान पर 500 रुपए तक की छूट मिलेगी। यह राशि सीधे बिल की कुल राशि में से कम हो जाएगी। इसका लाभ अप्रैल से दिया जाने लगा है। अभी तक यह […]