img-fluid

दिव्यांग हिमानी बुंदेला बनीं KBC 13 की पहली करोड़पति, जीती रकम को यहां करेंगी खर्च

August 28, 2021

आगरा: चर्चित शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati) एक ऐसा मंच है जहां प्रतिभा के दम पर लोगों के करोड़पति बनने का ख्वाब पूरा हुआ है. ‘केबीसी’ के 13वें सीजन (KBC Season 13) की शुरुआत हो चुकी है. जिसमें इस सीजन का पहला करोड़पति मिल चुका है. दृष्टिहीन हिमानी बुंदेला (Himani Bundela) ने 1 करोड़ रुपये के सवाल का सही जवाब दिया है. साथ ही वह 7 करोड़ रुपये के सवाल का जवाब भी देती हुई नजर आएंगी.

आगरा की रहने वाली हैं हिमानी बुंदेला
दृष्टिहीन हिमानी बुंदेला (Himani Bundela) उत्तर प्रदेश के आगरा जिले की रहने वाली हैं. हिमानी पेशे से एक शिक्षिका हैं. साल 2011 में हिमानी की एक दुर्घटना में आंखों की रोशनी धुंधली हो गई थी. लेकिन उसके बाद भी हिमानी ने हार नही मानी. हिमानी के द्वारा हर साल कौन बनेगा करोड़पति में प्रतिभाग लेने के लिए आवेदन करती थी. लेकिन इस बार हिमानी को केबीसी में सेलेक्ट कर लिया गया.

जीत की राशि से दिव्यांग बच्चों के लिए खोलेंगी कोचिंग
हिमानी बुंदेला का कहना है कि जो रकम उन्हें कौन बनेगा करोड़पति से मिलेगी वह उस रकम से दिव्यांग बच्चों के लिए कोचिंग की शुरुआत करेंगी. यूपीएससी, स्टेट पीसीएस, बैंक, रेलवे कोचिंग वह दिव्यांग बच्चों को देंगी. इस शो का प्रसारण सोनी चैनल पर 30 और 31 अगस्त को रात 9 बजे होगा.

Share:

  • मोदी जी ने आवास योजना के माध्यम से गरीबों को घर का अधिकार दिया : विष्णुदत्त शर्मा

    Sat Aug 28 , 2021
    भोपाल। भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि आज मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के 1 लाख 29 हजार से अधिक हितग्राहियों के खाते में प्रधानमंत्री आवास योजना (Prime Minister’s Housing Scheme) के अंतर्गत 627 करोड़ से अधिक की राशि सिंगल क्लीक से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved