• img-fluid

    सोने से पहले भूलकर भी न करें ये गलतियां, वरना हो सकती है बड़ी गड़बड़ी

  • March 28, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi)। अच्छी नींद (Sleep ) लेना अच्छी सेहत के लिए जरूरी होता है. डॉक्टरों का कहना है कि हेल्दी रहने के लिए 7 से आठ घंटे जरूर सोना चाहिए. इससे ब्रेन अच्छे से विकसित होता है. मैमोरी पॉवर बढ़ती है. एकाग्रता बढ़ती है. नींद इम्यून सिस्टम (immune system) को भी मजबूत करती है. अब यदि नींद खराब है तो सभी गिनाए गए फायदों को नुकसान होता है. एंग्जाइटी, डिप्रेशन जैसी मानसिक बीमारियां (mental illnesses) जन्म लेने लगती हैं. दिनभर थकान रहती है. व्यक्ति परेशान रहता है. जो लोग प्रॉपर नहीं सो पाते हैं. उन्हें स्लीपिंग पिल्स तक का सहारा लेना पड़ता है. लेकिन कई बार हम जाने अनजाने ऐसी गलतियां कर रहे होते हैं, जिनका बॉडी पर निगेटिव इंपेक्ट पड़ने लगता है.

    ये हैं 5 गलतियां
    1. कम करें कैफीन का सेवन
    लोग दिन में कई एनर्जी ड्रिंक (energy drink) पी लेते हैं. चाय और कॉफी की ओवरडोज चलती रहती है. इसका नुकसान ये होता है कि हाइपरटेंशन की समस्या (Hypertension problem) बनने लगती है. कैफीन का असर बॉडी में 8 घंटे तक रहता है. इससे नींद में खलल पड़ सकता है.


    2. सोने से पहले हेवी खाने को कहें ‘ना’
    डॉक्टरों का कहना है कि दिन में हेवी डाइट ले सकते हैं. दिनभर में काम करने पर भोजन पचच जाता है. लेकिन रात को हेवी डाइट लेने पर अपच, पेट गड़बड़ और बैचेनी हो सकती है. इससे रात की नींद डिस्टर्ब होती है.

    3. नींद का रूटीन तय करें
    बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं, जब मन करता है, तभी सोना शुरू कर देते हैं. दिन मेें 5 से 6 घंटे की नींद ले लेते हैं. फिर सोचते हैं कि रात को नींद क्यों नहीं आ रही? इसलिए जरूरी है कि नींद का एक शिडयूल तैयार किया जाए.

    4. शराब से नींद को न बुलाएं
    जो लोग एल्कोहलिक होते हैं. वो रात को पीकर सोना पसंद करते हैं. लेकिन इसका नुकसान ये है कि कुछ दिन तक यह ठीक रहता है. बाद में बिना शराब नींद नहीं आती है. इससे पूरी साइकिल डिस्टर्ब हो जाती है.

    5. मोबाइल का इस्तेमाल न करें
    डिजीटल डिवाइस (digital device) में नींद में बड़ी खलल के रूप में देखी जाती है. इससे ब्रेन में मेलाटॉनिन के उत्पादन पर फर्क पड़ता है. मोबाइल चलाने से कई बार देर रात तक नींद नहीं आती है. इससे सेहत को नुकसान होता है.

    नोट- उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सिर्फ सामान्‍य सूचना के उद्देश्‍य से पेश की गई है हम इन पर किसी भी प्रकार का दावा नहीं करते हैं.

    Share:

    केंद्र ने संसद में कहा, अदाणी मामला अदालत में विचाराधीन, सरकार नहीं कर रही कोई जांच

    Tue Mar 28 , 2023
    नई दिल्ली। हिंडनबर्ग-अदाणी विवाद में संयुक्त संसदीय समिति (JPC) से जांच कराने की विपक्ष की तरफ से की जा रही मांग पर केंद्र सरकार ने सोमवार को लोकसभा में कहा कि यह मामला सुप्रीम कोर्ट के विचाराधीन है। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अदाणी समूह की सूचीबद्ध कंपनियों के संबंध में केंद्र सरकार कोई जांच […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved