img-fluid

लंबी खासी को भूलकर भी न करें इग्‍नोर, इस घातक बीमारी का हो सकता है लक्षण

  • April 27, 2025

    आगरा। लंबे समय तक खांसी है। बलगम (Mucus) के साथ खून भी निकलने लगा है। आम तौर पर इसे टीबी के लक्षण माना जाता है। इस भुलावे में न रहिएगा। यह लंग कैंसर (फेंफड़ों का कैंसर) भी हो सकता है। इसलिए टीबी के साथ इसकी जांच भी करा लेना ठीक रहेगा। वरना फेंफड़ों (Lungs) का कैंसर मौत के मुंह तक ले जा सकता है। फेंफड़ों के कैंसर का सबसे बड़ा कारण धूम्रपान (smoking) ही है।

    लंबे समय तक बीड़ी, सिगरेट, चिलम, हुक्का पीने से तंबाकू के धुएं और दूसरे कार्सिनोजेन्स की वजह से जानलेवा रसायन फेफड़ों के संपर्क में आते हैं। इससे डीएनए में बदलाव हो जाता है। यही आगे चलकर फेफड़ों के कैंसर(world lung cancer ) बनता है। कार्सिनोजेन्स के कारण सांस तंत्र को नुकसान पहुंचता है। फेंफड़ों का कैंसर बनने के बाद वापस आना मुश्किल हो जाता है। हां, शुरूआती स्टेज पर अगर इसका पता लग जाता है तो इलाज की सफलता का दर 70-80 प्रतिशत तक हो सकता है।



    लंग कैंसर के शुरुआती लक्षण
    – लगातार खांसी, वजन में कमी, भूख की कमी
    – खून के साथ खांसी या जंग के रंग वाला बलगम
    – सीने में दर्द- गहरी सांस लेने या खांसी होने पर बढ़ जाता है
    – सांस लेने में दिक्कत, सामान्य तौर पर कमजोरी
    – आवाज का बैठना, फेफड़ों के कैंसर के आम लक्षण
    – बलगम में खून आना, बिना कारण के वजन कम होना
    – सांस लेने में दिक्कत, भूख लगने में कमी
    – समझी न जा सकने वाली, लंबे समय तक चलने वाली खांसी

    पांच तरह के लंग कैंसर
    1. स्मॉल सेल कैंसर
    2. नॉन-स्मॉल सेल कैंसर
    3. एडेनोकार्सिनोमा
    4. स्क्वैमस सेल कार्सिनोमा
    5. लार्ज सेल कार्सिनोमा

    इस तरह हो सकती है जांच
    1. सीने का एक्स-रे
    2. लो डोज सीटी
    3. एचआरसीटी
    4. पीईटी-सीटी
    5. फेफड़ों की बायोप्सी (पुष्टि के लिए)

    आखिरी स्टेज पर आते हैं मरीज
    वरिष्ठ कैंसर विशेषज्ञ एसएनएमसी, डा. सुरभि मित्तल का कहना है कि इलाज में कैंसर सेल का प्रकार और उसकी स्टेज सबसे महत्वपूर्ण होती है। हमारे यहां एक महीने में इस तरह के सात से आठ मरीज आते हैं। दिक्कत यह कि सभी आखिरी स्टेज (चौथी) में आते हैं। ऐसे में उन्हें कीमोथेरेपी ही दी जा सकती है। उन्हें लंबे समय तक बचाए रखना मुश्किल होता है।

    Share:

    Jammu Kashmir: पहलगाम हमले के एक और आरोपी का घर 3 सेकंड में मलबे में तब्दील, अब तक 7 आंतकियों के ठिकाने जमींदोज

    Sun Apr 27 , 2025
    श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के शोपियां (Shopian) जिले के वंडिना जैनापोरा इलाके में सुरक्षाबलों (Security Forces) ने देर रात आतंकी अदनान शफी (Adnan Shafi) के घर को ध्वस्त कर दिया. अदनान शफी ने वर्ष 2024 में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा में शामिल होकर आतंक की राह पकड़ी थी. बताया जा रहा है कि अदनान ने करीब […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved