जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

रविवार के दिन कर ले ये आसान से उपाय, सारी समस्याएं हो जाएंगी दूर

नई दिल्‍ली। आज का दिन रविवार(Sunday ) है और धार्मिक मान्‍यता के अनुसार इय दिन ग्रहों के राजा सूर्य देव (Sun god) की आराधना के लिए श्रेष्ठ माना जाता है। सूर्य की कृपा से व्यक्ति तेजस्वी बनता है। जीवन में तरक्की मिलती है। शारीरिक व मानसिक रूप से स्वास्थ्य (Health) हमेशा अच्छा रहता है। यदि आपकी कुंडली में सूर्य देव मजबूत स्थिति में हैं तो जीवन में सुख, संपत्ति, समृद्धि और यश की प्राप्ति होना तय है। लेकिन सूर्य देव के कमजोर या पीड़ित अवस्था में होने पर व्यक्ति बीमार हो जाता है। धन की हानि (loss of money) होने लगती है। बार-बार काम में कई तरह की अड़चने आने लगती हैं। रविवार के दिन कुछ खास उपाय करने से ये सारी समस्याएं दूर हो जाती हैं। आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में

सूर्य देव को अर्घ्य दें
रविवार के दिन प्रात स्नान के बाद साफ-स्वच्छ वस्त्र धारण करें। इसके बाद सूर्य देव का स्मरण करे उन्हें अर्घ्य दें। इस दौरान ओम सूर्याय नम: ओम वासुदेवाय नम: ओम आदित्य नम: मंत्र का उच्चारण करें। इससे सूर्य देवता प्रसन्न होंगे और आपकी सारी मनोकामनाएं पूरी करेंगे।

इन चीजों का दान करें
रविवार के दिन सूर्य देव को प्रसन्न करने के लिए गुड़, दूध, चावल और वस्त्र का दान करना शुभ होता है। इससे आपके किसी भी काम में अड़चन नहीं आएगी और सफलता प्राप्ति होगी।


देसी घी का दीपक जलाएं
सूर्य देव की कृपा पाने के लिए रविवार के दिन देसी घी का दीपक प्रज्वलित करना बेहद शुभ माना जाता है। मान्यता है कि ऐसा करने से सूर्य देव के साथ-साथ मां लक्ष्मी भी प्रसन्न होती हैं।

चंदन का तिलक लगाएं
सूर्य देव की कृपा पाने के लिए रविवार के दिन चंदन का तिलक लगाना लाभकारी होता है। इसके साथ लाल रंग का वस्त्र धारण करना भी शुभ होता है।

नोट- उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सिर्फ सामान्‍य सूचना के लिए हैं हम इसकी जांच का दावा नहीं करते हैं. इन्‍हें अपनाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें.

Share:

Next Post

पाकिस्तान सामूहिक हत्याकांड के लिए कुख्यात देशों में सबसे ऊपर

Sun Dec 4 , 2022
इस्लामाबाद। यूएस थिंक टैंक अर्ली वार्निंग प्रोजेक्ट (US think tank Early Warning Project) के ताजा आकलन में चेताया गया है कि पाकिस्तान (Pakistan) लगातार तीसरी बार बड़े पैमाने पर सामूहिक हत्याएं दर्ज करने वाले देशों की सूची में पहले पायदन पर है। 28 पेज की इस रिपोर्ट में कहा गया कि तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) की […]