img-fluid

क्या आप जानते हैं, किस ओर करवट करके सोना सेहत के लिए अच्छा होता है?

  • February 13, 2025

    नई दिल्ली (New Delhi)। सोते वक्त लोग (people sleeping) अलग-अलग तरीके से सोते (Sleeping Side) हैं. कोई दाएं और करवट लेकर सोता है तो कोई बाईं और करवट लेकर सोता (sleeping on side) है. कोई पेट के बल सोता (sleeping on stomach) है तो किसी को पीठ के बल सोना पसंद होता है. सोने के तरीके से आपकी सेहत पर भी फर्क (sleep makes a difference to your health) पड़ता है. इसलिए यह जरूरी है कि जब आप सोए तो सही अवस्था में सोए।

    कुछ लोगों का मानना होता है कि दाईं ओर करवट करके सोना सही होता है. तो वहीं कुछ लोगों का मानना होता है कि बाईं ओर करवट करके सोना सही रहता है. तो वहीं कुछ लोगों का कहना कि दाईं ओर करवट करके सोना सही रहता है. चलिए इस कन्फ्यूजन को दूर करते हैं और आपको बताते हैं किस ओर करवट लेके सोना सही होता है।


    बाईं ओर करवट सही रहती है
    डॉक्टर और विशेषज्ञों के अनुसार बाईं ओर करवट लेकर सोने को सेहत के लिए सही माना गया है. इस अवस्था में अगर आप सोते हैं. तो आपके शरीर के अंग सही से काम करते हैं. बाई ओर दिल भी होता है. जिस वजह से अगर कोई बाईं ओर करवट लेके सोता है. तो फिर दिल में सही से ब्लड सर्कुलेशन होता है. शरीर के बाकी हिस्सों में भी सही से ब्लड की सप्लाई होती है. बाईं ओर करवट करने से शरीर का डाइजेशन भी सही रहता है. इसके साथ ही लीवर भी हेल्दी रहता है. इस तरह सोने से किडनी पर भी दवाब नहीं पड़ता।

    दाईं ओर सोने से होता है नुकसान
    कुछ लोग ऐसे भी होते हैं. जिन्हें दाईं ओर करवट लेकर सोने की आदत होती है. तो ऐसे लोगों को बता दें कि दाईं ओर करवट लेके सोने के लेकर डॉक्टर सही नहीं मानते हैं. डॉक्टर्स बताते हैं कि दाईं ओर करवट लेकर सोने से लीवर को लेकर समस्या उत्पन्न हो सकती है. इसके साथ ही अग्नाशय और आंते भी प्रभावित हो सकती हैं. दाईं ओर करवट लेकर सोने से कंधे में और गर्दन में दर्द की समस्या हो सकती है. और इससे खर्रांटे भी आते हैं. इसलिए डॉक्टर सलाह देते हैं कि बाईं ओर करवट लेकर सोना सही रहता है।

    Share:

    वॉशिंगटन पहुंचे पीएम मोदी, तुलसी गबार्ड से हुई मुलाकात, अब व्हाइट हाउस में ट्रंप से होगी बात

    Thu Feb 13 , 2025
    नई दिल्ली. प्रधानमंत्री (Prime Minister) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) दो दिवसीय अमेरिकी दौरे (US tour) पर हैं, जहां वह अमेरिका के राष्ट्रपति (President) डोनाल्ड ट्रंप (donald trump) से मुलाकात कर वार्ता करेंगे. पीएम मोदी और ट्रंप के बीच होने वाली वार्ता में विशेष रूप से व्यापार, रक्षा और ऊर्जा सहयोग जैसे क्षेत्रों में भारत-अमेरिका रणनीतिक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved