खेल

डोडिग और पोलासेक की जोड़ी ने जीता ऑस्ट्रेलियन ओपन युगल का खिताब

मेलबर्न। क्रोएशिया के इवान डोडिग और स्लोवाकिया के फिलिप पोलासेक की जोड़ी ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के पुरुष युगल वर्ग का खिताब जीत लिया है। खिताबी मुकाबले में डोडिग और पोलासेक की जोड़ी ने फाइनल मुकाबले में गत विजेता पांचवीं सीड अमेरिका के राजीव राम और ब्रिटेन के जोए सालिसबुरी की जोड़ी को शिकस्त दी।

डोडिग और पोलासेक की जोड़ी ने राम और सालिसबुरी की जोड़ी को एक घंटे 28 मिनट तक चले मुकाबले में लगातार सेटों में 6-3, 6-4 से हराया। डोडिग और पोलासेक की जोड़ी का साथ में यह पहला ग्रैंड स्लैम युगल खिताब है।


डोडिग और पोलासेक की जोड़ी ने शुरुआत से ही राम और सालिसबुरी की जोड़ी पर दबाव बनाए रखा और उन्हें वापसी करने का कोई मौका नहीं दिया। राम और सालिसबुरी की जोड़ी लगातार दूसरे साल ऑस्ट्रेलियन ओपन का पुरुष युगल वर्ग के फाइनल में पहुंची थी। यदि वह मुकाबला जीत जाते तो बॉब ब्रायन और माइक ब्रायन के बाद पहली ऐसी पुरुष जोड़ी बनते जिसने लगातार दो बार पुरुष युगल वर्ग में खिताब जीता है।

अमेरिका के बॉब और ब्रॉयन की जोड़ी ने 2009, 2010 और 2011 में लगातार तीन बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के पुरुष युगल का खिताब जीता था।

Share:

Next Post

कोयला तस्करी के मामले में ममता बनर्जी के भतीजे के घर पहुंची सीबीआई

Sun Feb 21 , 2021
कोलकाता। अवैध कोयला खनन व तस्करी मामले की जांच में जुटी सीबीआई ने रविवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सांसद भतीजे व युवा तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष अभिषेक बनर्जी की पत्नी रूजिरा बनर्जी को नोटिस जारी किया है। रविवार दोपहर सीबीआई के अधिकारी कालीघाट इलाके में स्थित अभिषेक बनर्जी के आवास शांतिनिकेतन पर पहुंचे हैं। बताया […]