बड़ी खबर

कोयला तस्करी के मामले में ममता बनर्जी के भतीजे के घर पहुंची सीबीआई

कोलकाता। अवैध कोयला खनन व तस्करी मामले की जांच में जुटी सीबीआई ने रविवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सांसद भतीजे व युवा तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष अभिषेक बनर्जी की पत्नी रूजिरा बनर्जी को नोटिस जारी किया है। रविवार दोपहर सीबीआई के अधिकारी कालीघाट इलाके में स्थित अभिषेक बनर्जी के आवास शांतिनिकेतन पर पहुंचे हैं।


बताया गया है कि सीबीआई यह नोटिस उनकी पत्नी रूजिरा के नाम पर है। खबर मिली है कि अभिषेक और उनकी पत्नी इस समय अपने आवास पर नहीं है। सीबीआई सूत्रों के मुताबिक अभिषेक की पत्नी को सीआरपीसी की धारा १६० के तहत गवाह के रूप में बयन दर्ज करने के लिए नोटिस जारी किया गया है।

खबर है कि कोयला कांड में आर्थिक लेनदेने में कुछ अहम जानकारी सीबीआई को मिली है जिसमें रूजिरा का नाम भी सामने आया है। उसी बात की जानकारी के लिए सीबीआई रूजिरा बनर्जी से पूछताछ करना चाहती है। उन्हें सीबीआई दफ्तर में हाजिर नहीं होना है। उनके आवास पर ही उनकी सहूलियत के मुताबिक सीबीआई उनसे बातचीत कर उनका बयान दर्ज करना चाहती है।

यहां बताते चलें कि कोयला तस्करी व गो तस्करी के मामले में तृणमूल नेता विनय मिश्रा को तलाश रही है। विनय मिश्रा के बारे में कहा जाता है कि वह अभिषेक के करीबी हैं। इस समय विनय फरार है। वहीं कोयला तस्करी मामले के मुख्य आरोपित अनूप माजी उर्फ लाल भी फरार है।

सीबीआई के नोटिस को लेकर तृणमूल नेता व प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा कि यह राजनीतिक साजिश है और नारद से लेकर अन्य मामले में भाजपा नेता शोभन देव, सुवेंदु अधिकारी, मुकुल रॉय समेत अन्य को सीबीआई नहीं पकड़ रही है लेकिन अभिषेक के घर पर नोटिस दिया जा रहा है।

Share:

Next Post

एड्रियाटिक पर्ल मुक्केबाजी : सनामाचा चानू और विंका ने जीता स्वर्ण पदक

Sun Feb 21 , 2021
दवा (मोंटेनेग्रो)। 30वें एड्रियाटिक पर्ल मुक्केबाजी चैंपियनशिप में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भारतीय मुक्केबाज सनामाचा चानू और विंका ने स्वर्ण पदक जीता। चानू ने 75 किलो और विंका ने 60 किलो भारवर्ग में स्वर्ण पदक जीता। इसके साथ ही भारत ने अबतक इस चैंपियनशिप में तीन स्वर्ण पदक जीत लिए हैं। चानू ने हमवतन राज […]