
नई दिल्ली । आजादी की 75वीं वर्षगांठ (75th anniversary of independence) के मौके पर भारतीय सेना के कुत्ते ‘एक्सल’ को मरणोपरांत वीरता पुरस्कार (gallantry award) से सम्मानित किया गया। एक्सल जुलाई में जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में एक आतंकवाद विरोधी अभियान में गोली लगने से शहीद हो गया था। अब उसे स्वतंत्रता दिवस(Independence day) पर वीरता पुरस्कार से नवाजा गया है।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सशस्त्र बलों और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के कर्मियों को 107 वीरता पुरस्कारों को मंजूरी दी। इस दौरान कई भारतीय सेना और एयर फोर्स समेत कई जांबाजों को सम्मानित किया गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved