img-fluid

डोनाल्ड ट्रंप ने खरीदी एलन मस्क की टेस्ला कार, लेकिन चला नहीं पाएंगे अमेरिकी राष्ट्रपति; जानिए क्यों?

  • March 12, 2025

    नई दिल्ली । अमेरिकी राष्ट्रपति (us President)डोनाल्ड ट्रंप (donald trump)ने मंगलवार को व्हाइट हाउस(White House) में एक शानदार लाल टेस्ला मॉडल S(Red Tesla Model S) को “खूबसूरत” करार देते हुए खरीद लिया है। इस मौके पर उनके साथ टेस्ला के सीईओ और प्रशासन के सलाहकार एलन मस्क मौजूद थे। ट्रंप ने एलन मस्क को “देशभक्त” कहकर संबोधित किया। यह आयोजन व्हाइट हाउस के साउथ लॉन पर हुआ, जहां टेस्ला की पांच कारों को लाया गया था, जिसने इस ऐतिहासिक स्थल को एक अस्थायी शोरूम में बदल दिया।


    करीब 67 लाख रुपये है टेस्ला कार की कीमत

    ट्रंप ने टेस्ला की इस लाल कार की तारीफ करते हुए कहा, “यह सबसे खूबसूरत वाहनों में से एक है। मैं इसे अपने व्यक्तिगत पैसों से खरीद रहा हूं ताकि एलन और उनकी महान कंपनी को मेरा समर्थन दिखा सकूं।” इस लग्जरी कार की कीमत लगभग 76,880 डॉलर (करीब 67 लाख रुपये) बताई जा रही है। हालांकि ट्रंप ने कहा कि वे इस कार को खुद नहीं चला पाएंगे क्योंकि सुरक्षा प्रोटोकॉल के चलते उन्हें ऐसा करने की इजाजत नहीं है। राष्ट्रपति ने कहा कि इसे व्हाइट हाउस स्टाफ के इस्तेमाल के लिए रखा जाएगा। इस दौरान मस्क ने हंसते हुए कहा, “राष्ट्रपति का क्रेडिट स्कोर अच्छा है, मुझे भरोसा है कि चेक क्लियर हो जाएगा।”

    ट्रंप ने यह कार ऐसे समय में खरीदी है जब टेस्ला को हाल के दिनों में भारी आलोचना और आर्थिक चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। कंपनी के शेयरों में सोमवार को 15% की गिरावट देखी गई थी, हालांकि मंगलवार को इसमें मामूली सुधार हुआ। मस्क इस समय ट्रंप प्रशासन में सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) के प्रमुख भी हैं। उन्होंने इस मौके पर कहा कि टेस्ला अमेरिका में अपने वाहन उत्पादन को दोगुना करने की योजना बना रही है। ट्रंप ने मस्क की तारीफ करते हुए कहा, “एलन एक सच्चे देशभक्त हैं। उन्होंने टेस्ला जैसी शानदार कंपनी बनाई, और इसे नुकसान पहुंचाने वालों को शर्म आनी चाहिए।”

    साइबरट्रक की डिजाइन की प्रशंसा

    ट्रंप ने इस मौके पर टेस्ला के वाहनों को “खूबसूरत” करार दिया और खास तौर पर कंपनी के साइबरट्रक की डिजाइन की प्रशंसा की। उन्होंने कहा, “जैसे ही मैंने इसे देखा, मैंने कहा कि यह सबसे शानदार डिजाइन है।” टेस्ला सुविधाओं पर शांतिपूर्ण प्रदर्शनों और तोड़फोड़ की घटनाएं भी बढ़ी हैं, जिसमें चार्जिंग स्टेशनों पर आगजनी शामिल है। ट्रंप ने इन घटनाओं की निंदा करते हुए कहा, “वे एक महान अमेरिकी कंपनी को नुकसान पहुंचा रहे हैं। मस्क ने यह शानदार कंपनी बनाई है, और उन्हें देशभक्त होने की सजा नहीं मिलनी चाहिए।”

    बेटे के साथ मौजूद थे एलन मस्क

    बता दें कि व्हाइट हाउस में कारों के इस आयोजन को मस्क के स्वामित्व वाली सोशल मीडिया साइट X पर लाइवस्ट्रीम किया गया, जिसे व्हाइट हाउस के डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ डैन स्कैविनो ने संचालित किया। मस्क अपने बेटे X Æ A-Xii के साथ मौजूद थे, जिसने इस घटना को एक पारिवारिक और राजनीतिक मेल का रंग दिया। हालांकि, इस कदम ने नैतिकता और हितों के टकराव को लेकर सवाल भी खड़े किए हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि किसी राष्ट्रपति द्वारा एक निजी कंपनी के उत्पाद को इतने खुले तौर पर समर्थन देना पहले कम ही देखा गया है। ट्रंप और मस्क का यह गठजोड़ 2024 के चुनाव में मस्क के 300 मिलियन डॉलर के समर्थन के बाद और मजबूत हुआ है।

    Share:

    अमेरिकी उपराष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार भारत आ रहे हैं जेडी वेंस, भारतवंशी पत्नी उषा भी साथ

    Wed Mar 12 , 2025
    नई दिल्ली । अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस(US Vice President JD Vance) इस महीने के अंत में अपनी पत्नी सेकेंड लेडी उषा वेंस (Second Lady Usha Vance)के साथ भारत यात्रा(Visit to India) पर जाएंगे। सूत्रों ने उनकी भारत यात्रा की जानकारी दी है। उपराष्ट्रपति चुने जाने के बाद वेंस का यह दूसरा विदेशी दौरा होगा। इससे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved