img-fluid

अमेरिकी उपराष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार भारत आ रहे हैं जेडी वेंस, भारतवंशी पत्नी उषा भी साथ

  • March 12, 2025

    नई दिल्ली । अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस(US Vice President JD Vance) इस महीने के अंत में अपनी पत्नी सेकेंड लेडी उषा वेंस (Second Lady Usha Vance)के साथ भारत यात्रा(Visit to India) पर जाएंगे। सूत्रों ने उनकी भारत यात्रा की जानकारी दी है। उपराष्ट्रपति चुने जाने के बाद वेंस का यह दूसरा विदेशी दौरा होगा। इससे पहले वह पिछले महीने फ्रांस और जर्मनी की यात्रा पर गए थे। आपको बता दें कि उनकी पत्नी उषा वेंस के माता-पिता भारत से अमेरिका गए थे। उषा वेंस सेकेंड लेडी बनने के बाद पहली बार भारत आ रही हैं।

    उपराष्ट्रपति बनने के बाद वेंस का पहली बार पिछले महीने म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन में भाग लेने के लिए पहुंचे थे। वहां उन्होंने यूरोपीय सरकारों पर तीखा हमला करते हुए अवैध आप्रवासन के मामले में उनके दृष्टिकोण, धार्मिक स्वतंत्रताओं के प्रति उपेक्षा और चुनावों के उलटने के मामलों को लेकर आलोचना की थी। उनका यह भाषण उनके सहयोगियों को चौंका गया जो रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध समाप्ति के लिए प्रस्तावों की उम्मीद कर रहे थे।


    21 जनवरी 2025 को उषा वेंस अपने पति जेडी वेंस के संयुक्त राज्य अमेरिका के 50वें उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने के बाद पहली भारतीय-अमेरिकी हिंदू द्वितीय महिला बनीं। इससे पहले पेरिस में एक बैठक के दौरान जेडी वेंस और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चर्चा की थी, जिसमें स्वच्छ और विश्वसनीय परमाणु प्रौद्योगिकी के साथ भारत के ऊर्जा विविधीकरण के लिए अमेरिकी समर्थन शामिल था। बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और द्वितीय महिला उषा वेंस ने साथ कॉफी पी थी। व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा कि पीएम मोदी ने वेंस के बच्चों को उपहार भी दिए और उनके बेटे विवेक को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।

    वैंस की भारत यात्रा के मायने?

    हाल के वर्षों में भारत और अमेरिका के संबंध मजबूत हुए हैं। व्यापार और रक्षा के क्षेत्र में दोनों देशों ने कई समझौते किए हैं। दोनों देश सुरक्षा से लेकर तकनीक तक के अहम मुद्दों पर एक-दूसरे के साथ मिल रहे हैं। उषा वेंस की भारतीय विरासत को देखते हुए वेंस की यात्रा कूटनीतिक महत्व और व्यक्तिगत महत्व दोनों रखती है।

    Share:

    तेजस मार्क-1A जेट के लिए निजी कंपनी ने बनाया पहला रियर फ्यूज़लेज, HAL को सौंपा, वायुसेना को मिलेगी ताकत

    Wed Mar 12 , 2025
    नई दिल्‍ली । एलसीए मार्क 1ए (LCA Mark 1A) के पहले पिछले फ्यूजलेज (Fuselage) को निजी कंपनी (Private company) अल्फा टोकोल इंजीनियरिंग सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा एचएएल (HAL) को सौंपे जाने के बाद, एचएएल को जल्द ही ऐसे और फ्यूजलेज सौंपे जाएंगे. एलसीए तेजस कार्यक्रम में निजी क्षेत्र की भूमिका बढ़ रही है, जिसमें फ्यूजलेज […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved