
नई दिल्ली । अमेरिका (America) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) ने शनिवार को अपने रूसी समकक्ष पुतिन से मुलाकात को समय की बर्बादी बताया है। उन्होंने कहा कि अब वह पुतिन (Vladimir Putin) से तब तक नहीं मिलेंगे, जब तक कि उन्हें यह पक्का नहीं हो जाता कि रूस और यूक्रेन (Ukraine) के बीच शांति स्थापित करने के लिए कोई समझौता तैयार है। ट्रंप का यह बयान ऐसे समय में सामने आया है, जब यह घोषणा की जा रही थी कि वह युद्ध पर चर्चा को आगे बढ़ाने के लिए बुडापेस्ट में मिलने वाले हैं। हालांकि, अब यह मुलाकात हो नहीं हो पाएगी। ट्रंप और पुतिन की यह मुलाकात लगभग 5 साल से जारी युद्ध को खत्म कर वाने में अहम मानी जा रही थी।
एशिया की यात्रा पर जा रहे ट्रंप ने अपने हवाई जहाज में मीडिया से बात करते हुए पुतिन से मुलाकात पर अपनी राय रखी। उन्होंने कहा, “मुझे यह जानना होगा कि हम समझौता करने जा रहे हैं। मैं अपना समय बर्बाद नहीं करूँगा। व्लादिमीर पुतिन के साथ मेरे हमेशा से अच्छे संबंध रहे हैं, लेकिन यह बहुत निराशाजनक रहा है।”
गौरतलब है कि ट्रंप और पुतिन की आखिरी मुलाकात 15 अगस्त को अलास्का में हुई थी, जिसके बारे में दोनों पक्षों ने कहा था कि यह बैठक यूक्रेन के साथ मास्को के युद्ध को समाप्त करने के लिए शांति समझौते तक पहुँचने में उपयोगी रही।
आपको बता दें 20 जनवरी को शपथ लेने से पहले भी ट्रंप रूस-यूक्रेन युद्ध को एक दिन के अंदर खत्म कराने का दावा करते थे। शपथ लेने के बाद ट्रंप ने जब इस युद्ध को रोकने का बीड़ा उठा लिया। उन्होंने पुतिन से फोन पर और सामने से बात की। यूक्रेन की हथियार सप्लाई पर भी रोक लगा दी। यहां तक कि यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ कैमरे के सामने बहस भी कर ली, लेकिन इसके बाद पुतिन नहीं झुके। कुछ हफ्तों पहले ट्रंप ने भी इस बात को स्वीकार किया कि इस युद्ध को सुलझाना उनके लिए भी आसान नहीं है।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved