img-fluid

Donald Trump अपना खुद का Soshal Media प्लेटफॉर्म करेंगे शुरू

March 22, 2021

वाशिंगटन। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प सोशल मीडिया पर लौटने की तैयारी कर रहे हैं। लेकिन इस बार वो अपना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लॉन्च करने वाले हैं। ट्रंप के सोशल मीडिया पर लौटने की जानकारी ट्रंप के पुराने सलाहकार और प्रवक्ता जेसन मिलर ने दी है।


फॉक्स न्यूज़ से बातचीत के दौरान मिलर ने कहा कि ट्रंप अगले दो-तीन महीनों में सोशल मीडिया पर वापसी कर सकते हैं। ऐसे में उन्होंने यह भी कहा कि सोशल मीडिया पर वापसी के लिए यह प्लेटफॉर्म भी खुद ट्रंप का ही होगा। मिलर ने कहा कि आने वाले दिनों में ट्रंप का यह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म गेम चेंजर साबित होगा।

हालांकि मिलर ने इस मामले में और कोई जानकारी नहीं दी है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सोशल मीडिया पर मौजूद नहीं हैं। 6 जनवरी 2021 को ट्रंप पर अमेरिकी कैपिटल पर हिंसा भड़काने का आरोप लगा था। जिसके बाद ट्विटर और फेसबुक ने उनका अकाउंट हमेशा के लिए सस्पेंड कर दिया था। अमेरिकी कैपिटल पर भड़की इस हिंसा में पुलिस अधिकारी समेत पांच लोगों की मौत हो गई थी।


जनवरी में हिंसा भड़कने के बाद ट्विटर ने ट्रंप का अकाउंट 12 घंटे के लिए ब्लॉक किया। जिसके साथ ही उनके अकाउंट पर शेयर हुआ एक वीडियो और अन्य दो ट्वीट हटा दिए थे। लेकिन बाद में उनके अकाउंट को हमेशा के लिए सस्पेंड कर दिया गया। वहीं उनके समर्थकों ने इस मामले में जमकर बवाल काटा। समर्थकों का कहना था कि उन्हें चुप नहीं कराया जा सकता।

Share:

  • ISSF World Cup: 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम इवेंट में India Wins Gold

    Mon Mar 22 , 2021
    नई दिल्ली। भारत ने यहां के डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में चल रहे इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन (आईएसएसएफ) विश्व कप (ISSF World Cup:) के 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम इवेंट (10 Meter Air Rifle Mixed Team Event) में स्वर्ण पदक जीता। भारतीय निशानेबाज दिव्यांशु पंवर और इलावेनिल वालारिवन की जोड़ी ने फाइनल में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved