भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

कांग्रेसियों के झांसे में मत आना कांग्रेसी बड़े मायावी है

  • मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा-

भोपाल। कांग्रेसी आएगा, साड़ी लाएगा, जाल में फंसाएगा, ग्वालियर वालों कांग्रेसियों के झांसे में मत आना। कांग्रेसी बड़े मायावी है। इसलिए बीजेपी को जिताइए। सुना है कांग्रेस का नेता बहुत बाांटता है, ये बातें मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्वालियर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही। सीएम महापौर प्रत्याशी सुमन शर्मा सहित पार्षदों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने ग्वालियर पहुंचे थे। इस दौरान कांग्रेस और कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा। सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि अगले डेढ़ साल में सरकार सवा लाख युवाओं को नौकरी देगी। वहीं सवर्ण समाज के युवाओं को 10 प्रतिशत आरक्षण का लाभ दिया जाएगा। प्रदेश में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव जारी है। चुनावी पारा दिनों दिन पार्टी और प्रत्याशियों पर चढ़ता जा रहा है। रविवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने चुनाव प्रचार के लिए ग्वालियर पहुंचे। मुख्यमंत्री ने महापौर प्रत्याशी सुमन शर्मा सहित पार्षदों के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। सीएम ने पहली आमसभा पिंटो पार्क, दूसरी आमसभा हजीरा इंटक मैदान और तीसरी आमसभा गोलपहाडिय़ा क्षेत्र में की।


विकास के लिए भाजपा का मेयर बनना जरूरी
सीएम शिवराज ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में सिंधिया जी ग्वालियर के विकास के लिए पैसा मांगते थे, तो कमलनाथ कहते थे कि पैसा नहीं है। मामा खजाना खाली कर गया। अरे मामा कोई औरंगजेब है क्या जो लूटकर ले गया। अब ग्वालियर के विकास के लिए केंद्र और राज्य सरकारों ने खजाना खोल दिया है। नगर के विकास के लिए बीजेपी का मेयर बनना जरूरी है।

कांग्रेस में कार्यकर्ता अनाथ
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस में मुख्यमंत्री बनाओ तो कमलनाथ को। युवाओं का नेता नकुल नाथ। बाकी कांग्रेस कार्यकर्ता अनाथ हो गए। ग्वालियर में कांग्रेस पार्टी का अब सिर्फ एक ही नेता बचा है। कांग्रेस का विधायक ही अब पार्टी का एकमात्र नेता रह गया है। वो खुद विधायक, उनकी पत्नी महापौर प्रत्याशी और घर से ही पार्षद। कांग्रेसियों सोच लो अब तुम्हारा क्या काम। सीएम बोले कि दिग्विजय भोपाल में बोले कि मैंने टिकट बांटे। वहीं कमलनाथ ने टिकिट काटे। मैं कमलनाथ से सवाल पूछता हूं -आपने सम्बल योजना क्यों बंद कर दी थी, गरीबों के साथ छलावा किया। कमलनाथ मेरे बच्चों ने क्या बिगाड़ा था। तुमने बच्चों की फीस भरना क्यों बंद कर दिया था। लेकिन अब बच्चों की मेडिकल, इंजीनियरिंग की फीस मामा शिवराज भरेगा। वार्डो में जिन लोगो के नाम संबल योजना से कटे हैं उनको जोड़ा जाएगा।

Share:

Next Post

नगरीय चुनाव मुद्दा विहीन, दावे हवा में विलीन

Mon Jun 27 , 2022
न युवाओं की बात हो रही है, न रोजगार की, कर्मचारी भी चर्चा में नहीं बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा की बात भी नहीं हो रही भोपाल। प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव का घमासान तेज हो गया है। सभी दलों के प्रत्याशी घोषित हैं। यहां तक कि वोटरों के घरों की कुंडी भी सुबह से लेकर […]