img-fluid

‘मोबाइल मत देखो…’ पिता की इस बात से नाराज हुआ 20 साल का बेटा, कर ली आत्महत्या

December 02, 2025

पूर्णियां: पूर्णियां मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाकर कुछ लोगों ने जमकर हंगामा किया. डॉक्टरों के साथ हाथापाई पर उतारू हो गए. मामला बिगड़ता देख आपातकालीन सायरन को बजाया गया, जिसके बाद भारी संख्या में सुरक्षा गार्डो ने आकर मोर्चा संभाला और स्थिती को नियंत्रण में किया. दरअसल, डांट फटकार से नाराज लड़के ने कीटनाशक पी लिया था. परिवार के लोग उसे लेकर अस्पताल आए थे. यहां उन्होंने डॉक्टर के साथ बदसलूकी शुरू कर दी. हालांकि, कीटनाशक खाने से बच्चे की जान चली गई.


मृतक लड़का पूर्णिया जिले के जलालगढ़ थाना क्षेत्र के तहत आने वाले एकम्बा वार्ड-5 का रहने वाला था. उसकी पहचान 20 वर्षीय अरबाज आलम के रूप में हुई है. अरबाज मोबाइल देखने में व्यस्त था. खेती का समय होने की वजह से पिता मुन्ना ने उसे मक्के के खेत में काम के लिए जाने को कहा, लेकिन बेटा मोबाइल देखने में ही व्यस्त रहा.

कुछ देर बाद पिता ने उसे जमकर फटकार लगाई. वहीं, पिता द्वारा कुछ लोगों के सामने डांटा जाना बेटे को नागवार गुजरा और उसने घर में मक्का के खेत में डालने के लिए लाया गया कीटनाशक पी लिया. लड़की तबीयत खराब होने पर उसने अपने परिवार के लोगों को इसकी सूचना दी.

आनन-फानन में उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जलालगढ़ में भर्ती कराया. वहां उसकी स्थिती गंभीर देखते हुए पूर्णियां रेफर कर दिया गया. मृतक के भाई आशिक आलम ने बताया कि जलालगढ़ में डॉक्टरों ने बिना ईलाज किये रेफर कर दिया. वहीं एम्बुलेंस मांगने पर एम्बुलेंस भी नहीं दिया गया. परिजन द्वारा मुख्य सड़क पर जाकर ऑटो लाया गया तब पूर्णियां पहुंचे.

Share:

  • ऑपरेशन सिंदूर अब भी जारी, नेवी चीफ ने बताई नौसेना की ताकत; कहा- समुद्र में नहीं आ पाई पाकिस्तानी...

    Tue Dec 2 , 2025
    नई दिल्ली: नौसेना दिवस के मौके पर नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश त्रिपाठी ने समारोह की शुरुआत 1971 के युद्ध की ऐतिहासिक उपलब्धियों को याद करते हुए की. उन्होंने बताया कि कैसे 4 दिसंबर 1971 को भारतीय नौसेना ने कराची पर साहसिक और निर्णायक हमले किए थे, जिसने युद्ध की दिशा बदल दी थी. एडमिरल त्रिपाठी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved