
खंडवा। किशोर नगर में रात डबल मर्डर आरोपी ने पत्नी और सास की चाकू से गला रेतकर हत्या की। पुलिस ने मौके से आरोपी नईम पिता रशीद खान निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी नागपुर रोड को गिरफ्तार किया 34 वर्षीय आरोपी नईम किशोर नगर में अपनी दूसरी पत्नी अंजुम व सास मेहरून के साथ रहता था प्रारंभिक जांच में मामला चरित्र शंका का बताया जा रहा है इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद चल रहा था घटनास्थल पर नगर पुलिस अधीक्षक ललित गहरे टी आई बी एल ऑटो दे सब इंस्पेक्टर विकास खि ची एफएसएल अधिकारी विकास मुजाल्दे व पुलिस टीम रात 3:00 बजे तक मामले की पड़ताल जांच पड़ताल में लगी रही।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved