भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

सोशल डिस्टेंसिंग से बैठेंगे विधायक

  • विपक्ष और सत्तापक्ष के वरिष्ठ विधायकों के साथ प्रोटेम स्पीकर ने किया सदन का निरीक्षण

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 20 जुलाई से शुरू होने जा रहा है। कोरोनावायरस के संक्रमण के चलते इस बार सदन का नजारा अलग देखने को मिलेगा। सदन की बैठक व्यवस्था में बदलाव किया जा रहा है। मंगलवार को प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा, पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक डॉ. गोविंद सिंह के साथ सदन का निरीक्षण किया।
उन्होंने भाजपा और कांग्रेस के वरिष्ठ विधायकों से चर्चा करने के बाद सदन की बैठक व्यवस्था बदलने के निर्देश दिए हैं।
प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने बताया कि मध्यप्रदेश की विधानसभा में एक साथ करीब 320 से ज्यादा सदस्य बैठ सकते हैं। विधानसभा का निर्माण इतने ही सदस्यों के हिसाब से किया गया था। छत्तीसगढ़ के अलग राज्य बन जाने के कराण सदन में 100 सदस्यों के बैठने के लिए स्थान रिक्त है। कोरोनावायरस के संक्रमण के बीच सत्र शुरू हो रहा है। ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए विधायकों के लिए अतिरिक्त कुर्सी और टेबल लगाई जाएंगी। सत्ता और विपक्ष के बरिष्ठ सदस्यों से इस बारे में चर्चा हुई है। दोनों पक्षों मे सहमति जताई है।

पांच बैठकें होंगी
उल्लेखनीय है कि 20 जुलाई से शुरू होने जा रहा सत्र 24 जुलाई तक चलेगा। पांच दिन के सत्र में प्रदेश का बजट भी पारित होगा, जिसके लिए सदन की कार्यवाही देर रात तक चलाए जाने की संभावना है। पांच दिन के सत्र में पांच बैठकें होंगी।

Share:

Next Post

खुले में रखे गेहूं को नहीं उठाएगा एफसीआई

Wed Jul 8 , 2020
देश में सबसे अधिक गेहूं खरीदने वाले मप्र को लगा झटका भोपाल। मप्र में इस साल गेहूं की रिकॉर्ड खरीद करने के बाद फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एफसीआई) ने माल उठाना शुरू कर दिया है। लेकिन समस्या ये है कि वो सिर्फ गोदाम में रखा माल ही उठा रहा है। खुले में रखे गेहूं को […]