
दो को मिला अतिरिक्त प्रभार… दो अटैच अधिकारी फील्ड में
इंदौर। जिला प्रशासन द्वारा एक दर्जन पटवारियों का ट्रांसफर किया गया है, जिनमें दो को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है, वहीं ऑफिस में अटैच दो को फील्ड में दौड़ाया गया है। महू एसडीएम अभिलाष मिश्रा द्वारा किए गए ट्रांसफर में देपालपुर के पटवारी अशोक वाजपेयी को महू के टीही की जिम्मेदारी दी गई है। यहां के पटवारी नवीन वर्मा को कस्बा महू भेजा गया है। पटवारी गुंडाराम मेघवाल को कस्बा महू से गवली पलासिया, प्रतिभा को गवली पलासिया से चौरडिय़ा, मनीष माने को जाफराबाद, ईश्वर पाटिल को जाम बुजुर्ग, सुजय जैन को नेऊगुराडिय़ा तथा अनीता ठाकुर को कमदपुर ट्रांसफर किया गया है। इसी प्रकार कई माह से ऑफिस में अटैच पटवारी अनीता चौहान को कालीकिराय भेजा गया है। पटवारी हेमलता अनोटिया को भाटखेड़ी के साथ ग्राम पांजरिया तथा कुलदीपसिंह तोमर को हासलपुर के साथ ही कांकरिया का भी अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। एक महिला पटवारी आशा मिमरोट को नायब तहसीलदार के कार्यालय में अटैच किया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved