व्‍यापार

कोरोना काल में दवा बाजार में तेजी, ऑक्सी पल्स मीटर व थर्मामीटर की मांग बढ़ी

 

 

रायपुर। कोरोना संक्रमण (Corona infection) का यह दौर जहां पूरे व्यावसाय जगत (Business world) के लिए थोड़ा मुश्किलों भरा रहा है। वहीं, दवा बाजार (Drug market) ऐसा सेक्टर बन गया है, जहां कारोबार में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। विशेषकर उन चीजों की जिनकी कुछ साल पहले तक खरीदारी नहीं के बराबर होती थी। इन दिनों दवा बाजार में बड़ी तेजी के साथ भाप की मशीन (Steam machine), ऑक्सी पल्स मीटर (Oxy pulse meter) व थर्मामीटर (Thermometer) की मांग बढ़ गई है।

दवा कारोबारियों की मानें, तो अप्रैल महीने में ही अकेले राजधानी में करीब पांच करोड़ की भाप मशीन व ऑक्सी पल्स मीटर बिक चुके हैं। अभी भी इनकी मांग लगातार बनी हुई है। इन दोनों के साथ ही थर्मामीटर की मांग भी पहले की तुलना में काफी बढ़ गई है। मांग बढ़ने का प्रभाव यह भी देखा जा रहा है कि बीते साल की अपेक्षा भाप की मशीन की कीमत में 15 फीसद तक का इजाफा हो गया है।

400 रुपये तक मिलने वाली भाप मशीन इन दिनों 450 से 500 रुपये में उपलब्ध हो पा रही है। कारोबारियों का कहना कि कोरोना संक्रमण के पहले अगर महीने में तीस-चालीस पीस भाप की मशीन बिक पाती थी। लेकिन अब तो इसकी मांग में जबरदस्त तरीके से बढ़ोतरी हो गई है।

दवा कारोबारी ठाकुर राजेश्वर सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के कारण इन दिनों दूसरी दवाओं की अपेक्षा कोरोना संबंधित दवाओं की मांग काफी बढ़ गई है। बीते साल की अपेक्षा कारोबार में भी बढ़ोतरी हुई है।

कोरोना दवाइयों की मांग भी बढ़ी

इस साल कोरोना दवाइयों की मांग के साथ ही आयुर्वेदिक दवाइयां, काढ़ा आदि की मांग में भी जबरदस्त इजाफा हुआ है। इसके चलते ही दवा कारोबार पिछले साल अप्रैल की अपेक्षा 30 पीसद अधिक रहा है।

पखवाड़े भर में ऑक्सीजन सिलिंडर की मांग हुई दोगुनी

कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभावों के कारण इन दिनों छोटे ऑक्सीजन सिलिंडर की मांग भी काफी बढ़ने लगी है। अस्पतालों व कोविड सेंटरों के साथ ही लोग घरों में छोटे ऑक्सीजन सिलिंडर भी ले जा रहे हैं, ताकि ऑक्सीजन लेवल कम होने पर कोई समस्या न आए। यह देखा भी जा रहा है कि कोरोना के जितने भी मरीज आ रहे हैं, उनमें से पचास फीसद मरीज को ऑक्सीजन सिलिंडर की जरूरत पड़ रही है।

Share:

Next Post

एफआईएच हॉकी प्रो लीग की घोषणा, भारत 05 फरवरी को करेगा अपने अभियान की शुरुआत

Sun May 2 , 2021
  बेंगलुरू। इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन (International Hockey Federation) ने शनिवार को एफआईएच हॉकी प्रो लीग (FIH Hockey Pro League) 2021-22 के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। भारतीय पुरूष हॉकी टीम (Indian men’s hockey team) प्रो लीग के तीसरे सत्र में अगले साल पांच फरवरी को न्यूजीलैंड (New zealand) के खिलाफ अपने अभियान की शुरूआत […]