विदेश

नशे में धुत महिला मजे-मजे में कहां फंसी, देखिए वीडियो


कुछ लोग नशे में तूफानी कारनामे कर डालते हैं। इन मोहतरमा का किस्सा भी कुछ ऐसा ही है। यह दोस्तों के साथ पार्टी कर रही थीं। इस दौरान उन्होंने इतनी पी ली कि उन्हें ‘वॉशिंग मशीन’ में घुसने का बेतूका ख्याल आया और उन्होंने वही किया जो उन्हें नहीं करना था। वो वॉशिंग मशीन में घुस तो गईं। लेकिन जब बाहर निकलने की बात आई तो मोहतरमा की कमर से नीचे का हिस्सा मशीन में अटक गया और माहौल मजाकिया हो गया। हालांकि, मामले की गंभीरता को देखते हुए दोस्तों ने लड़की को मशीन से बाहर खींचा। लेकिन वे नाकाम रहे। इसके बाद उन्होंने फायर फाइटर्स को मदद के लिए बुलाया, जिन्होंने लड़की को मुसीबत से बाहर निकाला।

रोजी कोल, 21 साल की स्टूडेंट हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार की शाम वह अपने साथियों के साथ वाइन और हनी टकीला का लुत्फ उठा रही थीं। जब वह नशे में थीं तो उन्होंने घर में मौजूद वॉशिंग मशीन में घुसने का फैसला किया। मजे-मजे में वो मशीन में दाखिल भी हो गईं। लेकिन जल्द ही उन्हें एहसास हो गया कि उन्होंने ऐसा करके बहुत बड़ी गलती कर दी।

इसके बाद रोजी के साथियों ने रात के 11 बजे आपातकाल सेवा को फोन किया। रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने बड़ी मशक्कत के बाद लड़की को ‘टम्बल ड्रायर’ (वॉशिंग मशीन) से बाहर निकाला। इस पूरे किस्से पर रोजी ने कहा, ‘वे पेड़ पर फंसी बिल्लियों को बचाते हैं तो शायद वे टम्बल ड्रायर में फंसी स्टूडेंट को भी बचाएंगे।’ बता दें, फायर फाइटर्स को इसे रेस्क्यू ऑपरेशन में करीब 20 मिनट तक जद्दोजहद करनी पड़ी। इस वीडियो को ट्विटर पर @TikTab नाम के पेज से शेयर किया गया है।

Share:

Next Post

बिहार विधानसभा चुनाव में 50 सीटों पर चुनाव लड़ेगी शिवसेना

Mon Oct 5 , 2020
पटना । बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में शिवसेना 50 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। शिवसेना अध्यक्ष व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बिहार चुनाव में उम्मीदवार उतारने की हरी झंडी दे दी है। शिवसेना की बिहार इकाई ने राज्य की चुनिंदा सीटों पर उम्मीदवार उतारने का प्रस्ताव दिया है। हाल ही में शिवसेना प्रवक्ता संजय राऊत ने […]