img-fluid

परीक्षाओं के चलते इस बार फरवरी के बजाए मार्च में होगा महापौर और मप्र केसरी दंगल

December 27, 2023

इन्दौर। फरवरी में होने वाले महापौर और मप्र केसरी दंगल को परीक्षाओं के कारण अब मार्च में आयोजित किया जाएगा। कल हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया, क्योंकि गत वर्ष हुए दंगल में बड़े पैमाने पर बच्चों ने भी इसमें बड़ी संख्या में भाग लिया था। पचास लाख का इस पूरे आयोजन पर खर्च होगा, जिसका प्रस्ताव एमआईसी को मंजूरी के भेजा है।


दंगल के आयोजन को लेकर कल हुई बैठक में शहर के कई नामचीन पहलवान और खेल संगठन से जुड़े लोग शामिल हुए थे, जिसमें इस बात पर चर्चा की गई कि परीक्षाओं के चलते कई उभरते पहलवान इसमें भाग नहीं ले पाएंगे, क्योंकि वे फिलहाल परीक्षाओं की तैयारियों में व्यस्त हैं। इसलिए इस आयोजन को 8 से 10 मार्च तक आयोजित किया जाए। छोटा नेहरू स्टेडियम में आयोजित होने वाले दंगल के लिए पहलवानों के लिए तमाम व्यवस्था निगम द्वरा जुटाई जाती है और उनके रहने, ठहरने की व्यवस्था भी की जाती है, इसमें देशभर से कई नामी पहलवान भाग लेते हैं। निगम की सामान्य प्रशासन विभाग की समिति के प्रभारी नंदू पहाड़िया के मुताबिक इस आयोजन में देशभर के साथ-साथ मप्र के पहलवान भाग लेते हैं, जिसमें पचास किलो वजन से लेकर 70, 75 किलो वजन पहलवानों की कुश्तियां आयोजित होती है। आयोजन पर होने वाले 50 लाख के खर्च का प्रस्ताव तैयार कर एमआईसी को भेजा है और वहां से मंजूरी मिलने के बाद सारी तैयारियां पूरी कीजाएगी।

Share:

  • मेट्रो के पहले चरण की अंतिम तैयारी... रसोमा से रेडिसन के बीच लांचर...पिलर जोड़ेंगे

    Wed Dec 27 , 2023
    इन्दौर। शहर के मेट्रो प्रोजेक्ट के तहत दिलीप बिल्डकॉन कंपनी आखिरी चरण का काम करने की तैयारी कर रही है। इसके तहत पूर्वी रिंग रोड के रसोमा लैब जंक्शन (एमआर-9) से रेडिसन चौराहा मेट्रो स्टेशन के बीच लांचर की मदद से सेगमेंट लगाए जाएंगे। अब जिस हिस्से में पिलरों को जोड़ने के लिए सेगमेंट लगाए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved