इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

मेट्रो के पहले चरण की अंतिम तैयारी… रसोमा से रेडिसन के बीच लांचर…पिलर जोड़ेंगे

इन्दौर। शहर के मेट्रो प्रोजेक्ट के तहत दिलीप बिल्डकॉन कंपनी आखिरी चरण का काम करने की तैयारी कर रही है। इसके तहत पूर्वी रिंग रोड के रसोमा लैब जंक्शन (एमआर-9) से रेडिसन चौराहा मेट्रो स्टेशन के बीच लांचर की मदद से सेगमेंट लगाए जाएंगे। अब जिस हिस्से में पिलरों को जोड़ने के लिए सेगमेंट लगाए जाना हैं, वह लगभग 500-600 मीटर लंबा है।


कंपनी को एमआर-10 ब्रिज से विजय नगर होते हुए रसोमा लैब तक मेट्रो कॉरिडोर का वायाडक्ट बनाने का काम सौंपा गया है। अफसरों का कहना है कि यह काम जनवरी-फरवरी तक पूरा हो जाएगा। रसोमा लैब से खजराना और बंगाली चौराहा, कनाड़िया रोड होते हुए पलासिया के बीच वायाडक्ट बनाने के टेंडर स्वीकृति की प्रक्रिया में हैं। यह काम फरवरी-मार्च तक शुरू होने के आसार हैं। इस बीच मंगलवार को मेट्रो डिपो में मेट्रो ट्रेन का एक और सेट पहुंच गया। अब इंदौर में मेट्रो कंपनी के पास दो सेट हो गए हैं। दूसरे सेट का ट्रायल जनवरी में करने की तैयारी है।

Share:

Next Post

शिवराज सिंह चौहान ने सीएम हाउस किया खाली, सरकारी बंगले में हुए शिफ्ट

Wed Dec 27 , 2023
भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने CM हाउस छोड़ दिया है। वे सरकारी बंगले (government bungalows) B8-74 में शिफ्ट हो गए हैं। शिवराज सिंह चौहान ने परिवार सहित CM हाउस स्थित मंदिर में पूजा की और गोशाला में गोमाता के दर्शन किए। CM हाउस छोड़ने से पहले […]