
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को उपहार (Gifts) में दी गई 1,300 से ज्यादा वस्तुओं (Items) की ई-नीलामी (E-auction) बुधवार को शुरू हुई। इनमें देवी भवानी की एक उत्कृष्ट मूर्ति, अयोध्या राम मंदिर का एक मॉडल और 2024 पैरालंपिक खेलों की खेल स्मृति चिन्ह शामिल हैं। ऑनलाइन नीलामी के सातवें संस्करण की शुरुआत पीएम मोदी के जन्मदिन के साथ हो रही है, जो बुधवार को 75 वर्ष के हो गए। ई-नीलामी 2 अक्तूबर तक जारी रहेगी।
पीएम मेमेंटोज वेबसाइट के अनुसार, देवी भवानी की मूर्ति का आधार मूल्य 1,03,95,000 रुपये है, जबकि राम मंदिर के मॉडल का आधार मूल्य 5.5 लाख रुपये है। संस्कृति मंत्रालय के अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि ये दोनों वस्तुएं, पैरालंपिक पदक विजेताओं के तीन जोड़ी जूतों के साथ, जिनमें से प्रत्येक की आधार कीमत 7.7 लाख रुपये है, आधार मूल्य के मामले में शीर्ष पांच श्रेणियों में शामिल हैं।
ई-नीलामी में शामिल अन्य वस्तुओं में जम्मू-कश्मीर का एक जटिल कढ़ाई वाला पश्मीना शॉल, राम दरबार की एक तंजौर पेंटिंग, एक धातु की नटराज मूर्ति, जीवन वृक्ष को दर्शाती गुजरात की एक रोगन कला और एक हाथ से बुना हुआ नागा शॉल शामिल हैं। इस संस्करण का एक विशेष आकर्षण पेरिस पैरालिंपिक 2024 में भाग लेने वाले भारतीय पैरा-एथलीटों की ओर से उपहार में दी गई खेल स्मृति चिन्ह हैं। संस्कृति मंत्रालय ने पहले एक बयान में कहा था कि ये प्रतीक चिन्ह पैरा-एथलीटों के लचीलेपन, उत्कृष्टता और अदम्य साहस के प्रतीक हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved