img-fluid

इजी बोबा 15 सितंबर को स्ले डे ऑफर के तहत पूरे मेन्यू पर Rs 99 कीमत देगा

September 14, 2025

इजी बोबा ने पेश किया ‘स्ले डे ऑफ़र’ – चुनिंदा आउटलेट्स पर पूरा मेन्यू सिर्फ Rs 99 में

मुंबई (महाराष्ट्र). भारत के तेजी से बढ़ते बबल टी कैफ़े ब्रांड इजी बोबा ने अपने विशेष स्ले डे ऑफ़र की घोषणा की है, जो 15 सितंबर 2025 को आयोजित होगा। इस दिन मुंबई के चुनिंदा कंपनी के द्वारा संचालित आउटलेट्स – जुहू, ओशिवारा, चेंबूर, सांताक्रूज़, केम्प्स, हिल रोड और कार्टर्स – पर पूरा मेन्यू केवल Rs99 की फ़्लैट कीमत में उपलब्ध रहेगा।

इस पहल का उद्देश्य अधिक से अधिक ग्राहकों को ब्रांड की विविध पेशकशों से परिचित कराना है, जिसमें डेयरी-फ़्री, लो-कैलोरी और प्लांट-बेस्ड विकल्प भी शामिल हैं। इजी बोबा का मेन्यू विभिन्न डाइटरी आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है, जो इसे कैफ़े बाज़ार में एक समावेशी ब्रांड के रूप में स्थापित करता है।

इजी बोबा के संस्थापक अदनान सरकार ने इस ऑफ़र पर कहा:
“हम चाहते थे कि लोग हमारे साथ जश्न मनाएँ और हमारी पूरी मेन्यू को एक दिन के लिए और भी सुलभ बनाया जाए। इस ऑफ़र से ग्राहक न केवल हमारे ड्रिंक्स बल्कि हमारे फ़ूड आइटम्स का भी कम दामों पर आनंद ले पाएँगे और इजी बोबा की विविधता व प्रामाणिकता का अनुभव कर सकेंगे।”

उद्योग विशेषज्ञों का मानना है कि इजी बोबा ने भारतीय बबल टी बाज़ार में हमेशा नवाचार और प्रामाणिकता पर जोर दिया है। ब्रांड का मिशन ग्राहकों के बीच समुदाय की भावना को बढ़ाते हुए अंतरराष्ट्रीय फ्लेवर्स को भारत में लाना है।

Excerpt:
इजी बोबा 15 सितंबर को स्ले डे ऑफर लाया है, मुंबई के प्रमुख आउटलेट्स पर पूरे मेन्यू को Rs99 की कीमत में उपलब्ध कराएगा।

Share:

  • ओडिशा में रिश्वत लेते पकड़ाया तहसीलदार, सिविल सेवा परीक्षा का रह चुका टॉपर

    Sun Sep 14 , 2025
    नई दिल्‍ली । ओडिशा विजिलेंस (Odisha Vigilance) ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 2019 बैच के ओडिशा सिविल सर्विसेज परीक्षा (Odisha Civil Services Exam) के टॉपर और संबलपुर जिला के बामरा के तहसीलदार अश्विनी कुमार पांडा (Ashwini Kumar Panda) को रिश्वतखोरी (Bribery) के आरोप में गिरफ्तार (arrest) कर लिया। विजिलेंस विभाग के अनुसार, पांडा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved