• img-fluid

    देश के बड़े आइसक्रीम ब्रांड के पूर्व प्रमोटरों के खिलाफ ईडी की कार्रवाई, नकदी और लग्जरी कारें जब्त

  • November 29, 2024

    नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 1,400 करोड़ रुपये के कथित बैंक धोखाधड़ी (Bank Fraud) से जुड़े धन शोधन मामले (Money Laundering Cases) में डेयरी कंपनी क्वालिटी लिमिटेड के पूर्व प्रवर्तकों के ठिकानों पर छापेमारी (Raid) के बाद 1.3 करोड़ रुपये नकद और मुखौटा कंपनियों से जुड़े साक्ष्य जब्त किए हैं। जांच एजेंसी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। ईडी के बयान के अनुसार, धन शोधन निवारण अधिनियम के प्रावधानों के तहत लगभग 6.5 करोड़ रुपये मूल्य की लग्जरी कारें (luxury Cars) और डीमैट खाते भी फ्रीज (Freeze) कर दिए गए हैं।


    संघीय एजेंसी ने इस मामले में 27 नवंबर को दिल्ली-एनसीआर में 15 स्थानों पर छापेमारी की थी, जिसमें संजय ढींगरा और सिद्धांत गुप्ता जैसे पूर्ववर्ती कंपनी के प्रमोटरों और निदेशकों के परिसरों के अलावा उनसे संबंधित कुछ “शेल” कंपनियों के परिसर भी शामिल थे। क्वालिटी लिमिटेड का परिसमापन हो चुका है और अब यह नए मालिकों के पास है।

    ईडी का मामला सितंबर 2020 में सीबीआई की ओर से उक्त प्रमोटरों और क्वालिटी लिमिटेड के खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर से उपजा है, जो दूध, आइसक्रीम और अन्य डेयरी उत्पादों के प्रसंस्करण और व्यापार में लगी हुई थी। सीबीआई की प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि उक्त पूर्ववर्ती कंपनी ने अपने निदेशकों के माध्यम से बिक्री, खरीद, देनदारों और लेनदारों के बारे में “गलत जानकारी” देकर खातों में “फर्जीवाड़ा और जालसाजी” की और बाद में बैंकों के एक संघ से 1400.62 करोड़ रुपये की “धोखाधड़ी” की।

    Share:

    CM हेल्पलाइन की शिकायतों का निराकरण नहीं, कलेक्टर ने 33 अधिकारियों का वेतन रोकने के दिए निर्देश

    Fri Nov 29 , 2024
    उमरिया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्य सचिव (Chief Secretary) ने जिलों की प्रगति की समीक्षा की, जिसमें कई जिलों (Districts) के कलेक्टरों (Collector) की सराहना की गई। लेकिन, उमरिया (Umaria) जिले को लेकर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की। इसके बाद उमरिया जिला कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने सीएम हेल्पलाइन (CM Helpline) पर लंबित शिकायतों (Complaints) की ऑनलाइन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved