बड़ी खबर

8 घंटे की पूछताछ के बाद ED ने मनीष सिसोदिया को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Former Deputy CM Manish Sisodia) के मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. मनी लॉन्ड्रिंग के केस (money laundering cases) में गुरुवार को करीब 8 घंटे की पूछताछ के बाद ईडी ने उन्हें अरेस्ट कर लिया. ED शराब नीति में घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही है. इसी मामले ईडी की टीम गुरुवार को सिसोदिया से पूछताछ करने तिहाड़ जेल पहुंची थी.

जानकारी के मुताबिक ईडी ने उनसे दो दिन से पूछताछ कर रही थी. एजेंसी ने पहले 7 मार्च को सिसोदिया से करीब 6 घंटे पूछताछ की. इसके बाद 9 मार्च को 2 घंटे सवाल-जवाब किए. सूत्रों के मुताबिक इस दौरान सिसोदिया ने संतोषजनक जवाब नहीं दिए, जिसके बाद उन्हें अरेस्ट कर लिया गया. वहीं ईडी की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.


उन्होंने ट्वीट किया- मनीष को पहले CBI ने गिरफ़्तार किया. CBI को कोई सबूत नहीं मिला, रेड में कोई पैसा नहीं मिला. कल बेल पर सुनवाई है. कल मनीष छूट जाते. तो आज ED ने गिरफ़्तार कर लिया. इनका एक ही मक़सद है – मनीष को हर हालत में अंदर रखना. रोज़ नये फ़र्ज़ी मामले बनाकर. जनता देख रही है. जनता जवाब देगी.

Share:

Next Post

108 सहायक लोक अभियोजकों की पदोन्नति को मंजूरी दी दिल्ली एलजी ने

Thu Mar 9 , 2023
नई दिल्ली । दिल्ली के उपराज्यपाल (Delhi LG) वी.के. सक्सेना (V.K. saxena) ने गुरुवार को 108 सहायक लोक अभियोजकों (108 Assistant Public Prosecutors) को अतिरिक्त लोक अभियोजक के रूप में (As an Additional Public Prosecutor) पदोन्नति (Promotion) देने की स्वीकृति प्रदान की (Approved) । इसके साथ ही दिल्ली सरकार के अभियोजन निदेशालय में लंबे समय […]