बड़ी खबर

बेंगलुरु में एक उद्योगपति के घर और कार्यालय पर छापा मारा ईडी ने


बेंगलुरु । प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार को बेंगलुरु में (In Bengaluru) एक उद्योगपति (An Industrialist) के घर और कार्यालय (House and Office) पर छापा मारा (Raided) । सूत्रों ने बताया कि छापेमारी कसावनहल्ली इलाके में स्थित आवास पर की गई।


उद्योगपति दो कंपनियों में प्रबंध निदेशक और निदेशक के पद पर हैं। आठ गाड़ियों में सवार होकर पहुंचे अधिकारियों ने एक साथ छापेमारी की। पिछले सप्ताह से अब तक आयकर विभाग के अधिकारियों ने 80 करोड़ रुपये से अधिक नकदी जब्त की है।

पिछली भाजपा सरकार के खिलाफ 40 प्रतिशत कमीशन का आरोप लगाने वाले एक ठेकेदार के फ्लैट से 40 करोड़ रुपये से अधिक नकदी जब्त की गई थी। आयकर अधिकारियों को एक बिल्डर के फ्लैट से 40 करोड़ रुपये नकद मिले थे। भाजपा और जद(एस) कांग्रेस सरकार पर आरोप लगा रहे हैं कि पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के लिए धन इकट्ठा किया जा रहा है।

Share:

Next Post

वहीदा रहमान को दादा साहब फाल्के, अल्लू अर्जुन-आलिया भट्ट को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता-अभिनेत्री पुरस्कार से सम्मानित किया राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू ने

Tue Oct 17 , 2023
नई दिल्ली । राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू ने (By President Draupadi Murmu) वहीदा रहमान (Waheeda Rehman) को दादा साहब फाल्के (With Dadasaheb Phalke), अल्लू अर्जुन-आलिया भट्ट (Allu Arjun-Alia Bhatt) को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता-अभिनेत्री पुरस्कार से (With Best Actor-Actress Award) सम्मानित किया (Honored) । वहीदा रहमान को दादा साहब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। […]